Delhi: नमो विद्या उत्सव में शामिल हुईं सीएम रेखा गुप्ता; छात्रों के लिए शुरू किए तीन नए कार्यक्रम
CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'नमो विद्या उत्सव' में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए तीन नए शैक्षणिक कार्यक्रमों नींव, साइंस ऑफ लिविंग और राष्ट्रनीति की शुरुआत की। उन्होंने शिक्षकों से कक्षा में नई ऊर्जा और नवाचार लाने का आह्वान किया।

विस्तार
Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को 'सेवा पखवाड़ा' के तहत आयोजित 'नमो विद्या उत्सव' में सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए तीन नए शैक्षणिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। इन कार्यक्रमों में न्यू ईरा ऑफ एन्त्रप्रेन्योरियल इकोसिस्टम एंड विजन (NEEEV), साइंस ऑफ लिविंग और राष्ट्रनीति शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इनका उद्देश्य सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बीच की खाई को कम करना है।

शिक्षकों से की ये अपील
इस मौके पर गुप्ता ने शिक्षकों से अपील की कि वे कक्षाओं में ऊर्जा और नवाचार लेकर आएं। उन्होंने कहा, "सरकारी नौकरी मिलने के बाद जिम्मेदारियों के बोझ तले हम ढीले पड़ जाते हैं, लेकिन शिक्षकों को अपनी चिंगारी जीवित रखनी चाहिए।"
एक फ्लाईओवर कम बने, लेकिन स्कूल बेहतर होने चाहिए
सीएम ने आगे कहा कि ‘राष्ट्रनीति’ जिम्मेदार नागरिक बनाने में मदद करेगा, जबकि NEEEV छात्रों को नौकरी खोजने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाने पर केंद्रित है। उन्होंने यह भी कहा कि कक्षा 9 और 11 में छात्रों को निकालने के बजाय उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।
अपने अनुभव को साझा करते हुए गुप्ता ने कहा कि वे खुद दिल्ली के सरकारी स्कूल की छात्रा रही हैं। उन्होंने कहा, “एक फ्लाईओवर कम बने तो कोई फर्क नहीं, लेकिन स्कूलों को बेहतर बनाना जरूरी है।”
इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यूनिफॉर्म में आने वाले बच्चे सिर्फ छात्र नहीं बल्कि भविष्य के प्रधानमंत्री, वैज्ञानिक, डॉक्टर और शिक्षक हैं।”