Bihar STET Registration: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (BSTET) 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com के माध्यम से 27 सितंबर तक अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। कई अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय फोटो और दस्तावेज अपलोड में समस्या आती है। यहां आप आवेदन के सभी स्टेप्स देख सकते हैं आर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।
2 of 7
सांकेतिक तस्वीर (शैक्षणिक योग्यता)
- फोटो : freepik
कौन कर सकता है आवेदन?
बिहार एसटीईटी परीक्षा दो पेपर में आयोजित की जाती है। पेपर 1 माध्यमिक स्तर के शिक्षकों और पेपर 2 उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के लिए होता है। पेपर 1 के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री और बीएड होना आवश्यक है। बीएड के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। कुछ विषयों में बीएड से छूट भी दी गई है, जबकि पेपर 2 के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर्स डिग्री में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए और साथ ही बीएड/बीए/बीएड जैसी डिग्री आवश्यक है।
चार चरणों में पूरी होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
पंजीकरण:
- सबसे पहले आप को आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com या https://biharboardonline.com पर जाना होगा।
- रजिस्ट्रेशन पेज पर व्यक्तिगत जानकारी भरें और Generate OTP क्लिक करें।
फॉर्म भरना:
- OTP डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें। User ID और Password SMS के माध्यम से मोबाइल पर प्राप्त होगा।
- अभ्यर्थी को मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी के साथ पंजीकरण करना होगा। OTP डालने के बाद User ID और Password मोबाइल पर भेजा जाएगा।
- लॉगिन कर अभ्यर्थी को व्यक्तिगत, शैक्षणिक विवरण भरने होंगे।
4 of 7
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए जरूरी दस्तावेज
STET 2025 में आवेदन करते समय आपको ये दस्तावेज अपलोड करने होंगे:
शैक्षणिक दस्तावेज
- 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटर) के प्रमाण पत्र और अंक पत्र
- स्नातक और स्नातकोत्तर के प्रमाण पत्र और अंक पत्र
- बी.एड. का प्रमाण पत्र और अंक पत्र
- अन्य कोई शैक्षणिक योग्यता (अगर हो)
अन्य जरूरी दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- अनुसूचित जाति/जनजाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र
- (अगर आप विवाहित महिला हैं, तो पिता के नाम का प्रमाण पत्र होना चाहिए)
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
- भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (अगर आयु में छूट चाहिए)
5 of 7
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : Freepik
फोटो, हस्ताक्षर और प्रमाण पत्र अपलोड
आवेदन के दौरान अभ्यर्थी को अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना अनिवार्य है। फोटो रंगीन और हाल का होना चाहिए, सफेद या हल्के बैकग्राउंड के साथ, आकार 3.5cm × 4.5cm और फाइल साइज 80–200 KB होना चाहिए। हस्ताक्षर का साइज 50–200 KB होना चाहिए। फोटो में चेहरे और आंखें स्पष्ट दिखनी चाहिए और टोपी, कोई कपड़ा या काला चश्मा पहनना स्वीकार्य नहीं है।