AIIMS NORCET 9: एम्स नॉर्सेट-9 का परिणाम घोषित; 46 हजार उम्मीदवार पास; फेज-2 की परीक्षा 27 सितंबर को
AIIMS NORCET 9 result 2025: एम्स ने नॉर्सेट का रिजल्ट घोषित किया। 88,902 में से 46,014 उम्मीदवार पास हुए। 19,334 उम्मीदवारों को फेज-2 परीक्षा के लिए बुलाया गया है, जो 27 सितंबर को होगी। एडमिट कार्ड 24 सितंबर और सिटी इंटिमेशन स्लिप 20 सितंबर को जारी होगी।

विस्तार
AIIMS NORCET 9 Result 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET-9) का परिणाम 18 सितंबर को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा के लिए कुल 88,902 उम्मीदवार पंजीकृत थे। कुल 82,660 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 46,014 ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है। वहीं, कुल 19,334 उम्मीदवारों को NORCET-9 के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया गया है।

जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर अपने लॉगिन डिटेल्स (कैंडिडेट आईडी/मोबाइल नंबर और पासवर्ड) के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं।
19,334 उम्मीदवार होंगे दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल
एम्स ने कुल 19,334 उम्मीदवारों को NORCET-9 के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया है, जो 27 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। इसके लिए एडमिट कार्ड 24 सितंबर को जारी होगा, जबकि परीक्षा शहर की सूचना पर्ची 20 सितंबर को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
NORCET-9 Phase 1 Result: जानें कितनी गई कट-ऑफ
इस बार सामान्य वर्ग (Unreserved) के लिए सबसे ऊंची कट-ऑफ 90.71 रही। वहीं, PwD श्रेणी के तहत अनुसूचित जनजाति (ST) उम्मीदवारों के लिए सबसे न्यूनतम कट-ऑफ 36.09 रही।
श्रेणी | कट-ऑफ पर्सेंटाइल | PwD कट-ऑफ % |
---|---|---|
अनारक्षित (UR) | 90.71 | 46.33 |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 65.61 | 49.11 |
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) | 75.95 | 40.59 |
अनुसूचित जाति (SC) | 73.44 | 39.82 |
अनुसूचित जनजाति (ST) | 66.32 | 36.09 |