सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   NEET UG Round 2: MCC issues clarification on cancellation of seat allotment result; check details

NEET UG Round 2: क्या राउंड-2 के आवंटन परिणाम में होगा कोई बदलाव? एमसीसी ने साफ की स्थिति; जारी किया नया नोटिस

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Thu, 18 Sep 2025 07:59 PM IST
विज्ञापन
सार

NEET UG Round 2 Result: एमसीसी ने आज दूसरे राउंड की काउंसलिंग का सीट आवंटन परिणाम जारी किया। उसके कुछ घंटे बाद ही एक नोटिस जारी कर परिणाम रद्द करने की सूचना दी गई। इसी क्रम में एमसीसी ने अब एक और लेकिन महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। अभ्यर्थियों को यह नोटिस जरूर पढ़ना चाहिए।
 

NEET UG Round 2: MCC issues clarification on cancellation of seat allotment result; check details
MCC NEET UG 2025 Round 2 - फोटो : mcc.nic.in/ug-medical-counselling
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

NEET UG Counselling Round 2: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने आज शाम करीब साढ़े चार बजे एक नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में एमसीसी ने काउंसलिंग के दूसरे राउंड के सीट आवंटन परिणाम में गड़बड़ी की जानकारी दी और परिणाम को स्थगित करने की बात कही थी। गौरतलब है कि सीट आवंटन परिणाम आज सुबह 11.40 बजे जारी किया गया था। इसी क्रम में एमसीसी ने अब एक और नोटिस जारी किया है।

loader

ताजा नोटिस में क्या जानकारी है?

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने गुरुवार देर शाम एक अहम नोटिस जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि काउंसलिंग के दूसरे दौर का फाइनल सीट आवंटन परिणाम वापस नहीं लिया जाएगा। एमसीसी ने कहा है कि 18 सितंबर 2025 को सुबह 11:40 बजे घोषित किया गया परिणाम यथावत रहेगा और रिपोर्टिंग प्रक्रिया भी तय समय के अनुसार ही चलेगी।

एमसीसी की ओर से नोटिस में कहा गया है कि "18.09.2025 को शाम 4:30 बजे जारी पूर्ववर्ती नोटिस के स्थान पर यह स्पष्ट किया जाता है कि 18.09.2025 को 11:40 बजे घोषित परिणाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर निर्धारित समय पर रिपोर्टिंग करें।"

विज्ञापन
विज्ञापन

दिन में आया था एक और नोटिस

इससे पहले एमसीसी ने दिन में ही एक नोटिस जारी कर राउंड-2 का फाइनल रिजल्ट अस्थायी रूप से वापस ले लिया था। कारण यह बताया गया था कि एक सरकारी मेडिकल कॉलेज ने गलती से उपलब्ध सीटों की संख्या से दोगुनी सीटें दर्ज कर दी थीं। इसकी वजह से कई गैर-मौजूद सीटें भी उम्मीदवारों को आवंटित हो गई थीं। इस गड़बड़ी के चलते रिजल्ट संशोधित करने की बात कही गई थी और रिपोर्टिंग प्रक्रिया रोक दी गई थी।

हालांकि, अब एमसीसी ने नया नोटिस जारी कर स्थिति स्पष्ट कर दी है कि फाइनल रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं होगा। उम्मीदवारों को बिना किसी संशय के रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed