NEET UG Round 2: क्या राउंड-2 के आवंटन परिणाम में होगा कोई बदलाव? एमसीसी ने साफ की स्थिति; जारी किया नया नोटिस
NEET UG Round 2 Result: एमसीसी ने आज दूसरे राउंड की काउंसलिंग का सीट आवंटन परिणाम जारी किया। उसके कुछ घंटे बाद ही एक नोटिस जारी कर परिणाम रद्द करने की सूचना दी गई। इसी क्रम में एमसीसी ने अब एक और लेकिन महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। अभ्यर्थियों को यह नोटिस जरूर पढ़ना चाहिए।

विस्तार
NEET UG Counselling Round 2: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने आज शाम करीब साढ़े चार बजे एक नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में एमसीसी ने काउंसलिंग के दूसरे राउंड के सीट आवंटन परिणाम में गड़बड़ी की जानकारी दी और परिणाम को स्थगित करने की बात कही थी। गौरतलब है कि सीट आवंटन परिणाम आज सुबह 11.40 बजे जारी किया गया था। इसी क्रम में एमसीसी ने अब एक और नोटिस जारी किया है।

ताजा नोटिस में क्या जानकारी है?
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने गुरुवार देर शाम एक अहम नोटिस जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि काउंसलिंग के दूसरे दौर का फाइनल सीट आवंटन परिणाम वापस नहीं लिया जाएगा। एमसीसी ने कहा है कि 18 सितंबर 2025 को सुबह 11:40 बजे घोषित किया गया परिणाम यथावत रहेगा और रिपोर्टिंग प्रक्रिया भी तय समय के अनुसार ही चलेगी।
एमसीसी की ओर से नोटिस में कहा गया है कि "18.09.2025 को शाम 4:30 बजे जारी पूर्ववर्ती नोटिस के स्थान पर यह स्पष्ट किया जाता है कि 18.09.2025 को 11:40 बजे घोषित परिणाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर निर्धारित समय पर रिपोर्टिंग करें।"
दिन में आया था एक और नोटिस
इससे पहले एमसीसी ने दिन में ही एक नोटिस जारी कर राउंड-2 का फाइनल रिजल्ट अस्थायी रूप से वापस ले लिया था। कारण यह बताया गया था कि एक सरकारी मेडिकल कॉलेज ने गलती से उपलब्ध सीटों की संख्या से दोगुनी सीटें दर्ज कर दी थीं। इसकी वजह से कई गैर-मौजूद सीटें भी उम्मीदवारों को आवंटित हो गई थीं। इस गड़बड़ी के चलते रिजल्ट संशोधित करने की बात कही गई थी और रिपोर्टिंग प्रक्रिया रोक दी गई थी।
हालांकि, अब एमसीसी ने नया नोटिस जारी कर स्थिति स्पष्ट कर दी है कि फाइनल रिजल्ट में कोई बदलाव नहीं होगा। उम्मीदवारों को बिना किसी संशय के रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है।