{"_id":"68ccf7cd247f4813fc0e1591","slug":"case-filed-against-10-including-former-principal-for-allegedly-entering-classrooms-in-lucknow-for-assault-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: कक्षाओं में घुसकर मारपीट और धमकाने का मामला, पूर्व प्रिंसिपल समेत 10 पर केस दर्ज; पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: कक्षाओं में घुसकर मारपीट और धमकाने का मामला, पूर्व प्रिंसिपल समेत 10 पर केस दर्ज; पुलिस कर रही जांच
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 19 Sep 2025 11:57 AM IST
विज्ञापन
सार
कक्षाओं में घुसकर मारपीट और धमकाने के मामले में पूर्व प्रिंसिपल समेत 10 पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्कूल के डीजीएम ने केस दर्ज कराया हैं। इसमें छात्र-छात्राओं के नाम भी शामिल हैं।

गुडंबा थान
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ में स्कूल में हुए हंगामे के बाद गुडंबा पुलिस ने पूर्व प्रिंसिपल सुप्रिया पांडेय समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर में छात्र-छात्राओं के नाम भी शामिल हैं। डीजीएम आशुतोष कुमार ने पूर्व प्रिंसिपल और उनके साथियों पर स्कूल कर्मचारियों से मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। उनकी तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है।

मामला जानकीपुरम स्थित नारायणा स्कूल का है। स्कूल के डीजीएम आशुतोष कुमार ने गुडंबा थाने में तहरीर दी। इसमें बताया कि पूर्व प्रिंसिपल सुप्रिया पांडेय को उनके व्यवहार के कारण प्रिंसिपल पद से हटा दिया गया था। बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने साथियों नीलिमा तिवारी, सुमित भौमिक, ओम, देव, पार्थ, सैवी पांडेय, इसिता, परसून वर्मा, काव्या चौधरी सहित कई अन्य बाहरी लोगों के साथ स्कूल पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां कक्षाओं में घुसकर कर्मचारियों से गाली-गलौज और मारपीट की। कर्मचारियों को जान से मारने की भी धमकी दी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। ममले में सुप्रिया पांडेय का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। स्कूल के बच्चों व अभिभावक पर वह स्कूल गई थीं।
प्रबंधन ने बच्चों व अभिभावकों के साथ मारपीट की थी। स्कूल के सीसीटीवी कैमरों की जांच करके वास्तविकता की पड़ताल की जा सकती है। इंस्पेक्टर प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।