{"_id":"68ccf842144cc7d22e0c038a","slug":"deputy-cm-brajesh-pathak-expressed-displeasure-during-inspection-of-transit-hostel-in-jaunpur-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 'पैसे बचाने के लिए लगाई कम कीमत की टाइल्स', जौनपुर में ट्रांजिस्ट हॉस्टल का निरीक्षण कर बोले डिप्टी सीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'पैसे बचाने के लिए लगाई कम कीमत की टाइल्स', जौनपुर में ट्रांजिस्ट हॉस्टल का निरीक्षण कर बोले डिप्टी सीएम
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 19 Sep 2025 11:59 AM IST
विज्ञापन
सार
Jaunpur News: जौनपुर में ट्रांजिस्ट हॉस्टल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने टाइल्स देख कर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पैसे बचाने के चक्कर में कम कीमत की टाइल्स लगाई गई है।

जौनपुर में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शुक्रवार को जौनपुर दौरे पर आए हैं। पुलिस लाइन में उतरने के बाद वह ट्रांजिस्ट हॉस्टल के दो ब्लॉक के चल रहे निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किए। जहां टाइल्स और उसके बीच में गैप देख कर नाराजगी जाहिर किए। टाइल्स के कंपनी की जानकारी हासिल करने के बाद बोले पैसे बचाने के चक्कर में कम कीमत की टाइल्स लगाई गई है। यही हाल रहा तो आगे चलकर इसमें काला पड़ जाएगा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बिजली के काम को देखा। साथ ही आईएसआई मार्का का ही सामान उपयोग में लिया गया है की नहीं, के बाबत जानकारी हासिल की। साथ ही संबंधित एक्सपर्ट से इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। इसके पहले लखनऊ से साथ आए भाजपा बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने हेलीकॉप्टर में ही उन्हें पीली नदी पर प्रकाशित पुस्तक भेंट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; MSME for Bharat: 'पहले मैंने चावल की मिल खोली थी, आज उद्योग का मंत्री हूं'; एमएसएमई मंथन में बोले- मंत्री नंदी
डिप्टी सीएम जनपद में विकास कार्यों का सच देख रहे हैं। डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल, निर्माणाधीन जिला कारागार का निरीक्षण भी किया। भाजपा के पार्टी कार्यालय पहुंचे। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। फिर कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे। जहां अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और यहां से लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस जाएंगे। जहां से सिरकोनी विकास खंड के अमदहां में बने गौ आश्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद दोपहर बाद वाराणसी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।