सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2026: Apply Online from Today

RSMSSB Vacancy: राजस्थान में निकलीं महिला सुपरवाइजर की नौकरियां, आज से करें आवेदन; जानें आवेदन की शर्तें

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Wed, 07 Jan 2026 08:49 AM IST
विज्ञापन
सार

RSMSSB Vacancy 2026: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने महिला सुपरवाइजर भर्ती 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू कर दी है। इच्छुक और योग्य महिला उम्मीदवार आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2026: Apply Online from Today
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

RSMSSB Recruitment 2026: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB/RSSB) ने राजस्थान महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2026 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 72 पदों पर योग्य महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। राजस्थान महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी 2026 से 5 फरवरी 2026 तक चलेगी। आवेदन वही उम्मीदवार कर सकेंगी, जिन्होंने स्नातक स्तर की राजस्थान CET 2024 परीक्षा पास की है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट

Trending Videos

rssb.rajasthan.gov.in, recruitment.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत कुल 72 पद निर्धारित किए गए हैं, जिनमें से 57 पद गैर-टीएसपी क्षेत्र के लिए और 15 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। 
 

कौन कर सकता है आवेदन?

महिला पर्यवेक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त कंप्यूटर पाठ्यक्रम का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थी का स्नातक स्तर की CET 2024 परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है, तभी वह आवेदन के लिए पात्र माना जाएगा।

 

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 01 जनवरी 2027 के आधार पर की जाएगी। हालांकि, राजस्थान सरकार के नियमों और दिशानिर्देशों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

आवेदन शुल्क और भुगतान का तरीका

महिला पर्यवेक्षक भर्ती 2026 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), महिला तथा दिव्यांग (PH/PWD) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है।

आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, ई-मित्र कियोस्क या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से किया जा सकता है।

आवेदन करने के स्टेप्स

  • सबसे पहले उम्मीदवार sso.rajasthan.gov.in पर जाकर SSO ID से लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद Recruitment Portal पर क्लिक करें।
  • अब RSMSSB Mahila Supervisor Recruitment 2026 के लिंक को चुनें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद आवेदन की रसीद/प्रिंटआउट डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed