SSC CGL: '25 शिफ्ट की सीजीएल परीक्षा रद्द, 33 परीक्षा केंद्र हटाए'; आयोग ने कहा- सुचारु रूप से चल रहा एग्जाम
SSC CGL: कर्मचारी चयन आयोग ने उम्मीदवारों को आश्वस्त किया है कि संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2025 तय समय पर और सुचारु रूप से आयोजित की जा रही है। परीक्षा रद्द होने की अफवाहों को खारिज करते हुए आयोग ने बताया कि अब तक केवल 25 शिफ्ट ही रद्द हुई हैं।

विस्तार
SSC CGL Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्पष्ट किया है कि संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2025 पूरी तरह से सुचारु रूप से आयोजित की जा रही है। आयोग ने सोशल मीडिया पर फैल रही उन खबरों का खंडन किया है जिनमें दावा किया जा रहा था कि बड़े पैमाने पर परीक्षाएं रद्द की गई हैं।

आयोग ने जानकारी दी कि अब तक आयोजित की जाने वाली कुल 2,435 शिफ्ट्स में से केवल 25 शिफ्ट्स ही रद्द की गई हैं। इनसे प्रभावित हुए 7,705 अभ्यर्थियों को पहले ही नई परीक्षा तिथि दे दी गई है।
आयोग के अनुसार, पहले घोषित 260 परीक्षा केंद्रों की बजाय अब परीक्षा 227 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। यानी 33 परीक्षा केंद्र हटाए गए हैं। इसके बावजूद आयोग ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया कि परीक्षा अपने तय शेड्यूल के मुताबिक ही चल रही है।
26 सितंबर तक चलेगी परीक्षा
गौरतलब है कि एसएससी सीजीएल 2025 की परीक्षा 12 सितंबर से शुरू हुई है और यह 26 सितंबर तक चलेगी। इस बार देशभर से करीब 28 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा तीन शिफ्ट्स में आयोजित हो रही है और अब तक लाखों छात्र इसमें शामिल हो चुके हैं।
आयोग ने जानकारी दी कि 15 सितंबर को हुई परीक्षा में किसी भी केंद्र को रद्द नहीं किया गया। परीक्षा देशभर के सभी केंद्रों पर सामान्य रूप से संचालित की गई।
3 लाख उम्मीदवार दे चुके परीक्षा
इस भर्ती प्रक्रिया में 28 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की आशा है। एसएससी अधिकारियों ने बताया कि अब तक 3,01,722 उम्मीदवारों ने परीक्षाएं सुचारू रूप से दीं हैं।
परीक्षा में तकनीकी दिक्कतों की शिकायत
परीक्षा के शुरुआती दो दिनों में कई छात्रों ने तकनीकी गड़बड़ियों और कुप्रबंधन की शिकायत की थी। दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम, पश्चिम बंगाल और जम्मू के कुछ केंद्रों पर एक या तीनों शिफ्ट रद्द करनी पड़ी थी। प्रभावित छात्रों को 22 से 27 सितंबर के बीच दोबारा परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।