Rani Mukerji: एयरपोर्ट पर खूबसूरत लुक से रानी ने लूटी लाइमलाइट, क्या SRK की 'किंग' के शूट के लिए हुईं रवाना?
Rani Mukerji Vidoe: बॉलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। एक्ट्रेस स्टाइलिश लुक में पैप्स को पोज देती दिखीं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विस्तार
अभिनेत्री रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में अदाकारी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। बीते दिनों पुरस्कारों का एलान किया गया तो रानी मुखर्जी को अवॉर्ड मिलने की घोषणा भी की गई। हाल ही में रानी मुखर्जी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वे पैपराजी को पोज देती दिखीं।

रानी ने खूबसूरत लुक से खींचा ध्यान
रानी मुखर्जी ऑफ व्हाइट कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस दौरान वे मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज देती दिख रही हैं। रानी एयरपोर्ट से कहां रवाना हुई हैं, इसकी जानकारी नहीं हैं। मगर, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद अभिनेत्री फिल्म 'किंग' की शूटिंग के लिए पोलैंड के लिए निकली हैं।

क्या किंग की शूटिंग के लिए हुई हैं रवाना?
शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म की तैयारियां कर रहे हैं। यह बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट है, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। फिलहाल इसकी शूटिंग पोलैंड में चल रही है। कथित तौर पर रानी मुखर्जी भी इस फिल्म में अहम किरदार अदा कर रही हैं और फिल्म की शूटिंग के लिए रवाना हुई हैं।
...तो शाहरुख खान के साथ एक दशक बाद करेंगी काम
फिल्म 'किंग' की शूटिंग अरशद वारसी और शाहरुख खान पोलैंड में कर रहे हैं। संभव है कि रानी मुखर्जी भी फिल्म की शूटिंग के लिए कास्ट और क्रू को जॉइन करने पहुंची हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रानी मुखर्जी फिल्म में स्पेशल कैमियो रोल में नजर आएंगी। अगर ऐसा होता है तो रानी और शाहरुख खान करीब एक दशक बाद पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इन दोनों सितारों की जोड़ी दर्शक चलते चलते, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना जैसी फिल्मों में देख चुके हैं।
रानी मुखर्जी का वर्क फ्रंट
रानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'मर्दानी 3' है। बता दें कि यह लोकप्रिय 'मर्दानी' सीरीज की तीसरी फिल्म है। यह मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म अगले साल फरवरी में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। रानी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में दमदार वापसी करेंगी।