{"_id":"68c9454d03082958c404623c","slug":"lucknow-12th-convocation-of-rehabilitation-university-most-medals-in-the-account-of-students-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: पुनर्वास विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह, सबसे अधिक मेडल छात्रों के खाते में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: पुनर्वास विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह, सबसे अधिक मेडल छात्रों के खाते में
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 16 Sep 2025 04:39 PM IST
विज्ञापन
सार
लखनऊ के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 12वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कुलपति ने विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

12वें दीक्षांत समारोह में मौजूद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह अटल प्रेक्षागृह में मंगलवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय की कुलपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की। इस मौके पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संजय सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत कर की। इस दौरान कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, दिव्यांगजन एस. गोविन्दराज, दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप मौजूद रहे।

Trending Videos
मेडल पर सबसे अधिक छात्रों का कब्जा
मीडिया प्रभारी प्रो. यशवंत वीरोदय ने बताया कि दीक्षांत में कुल 166 पदक दिए गए। इनमें 81 स्वर्ण पदक (छात्राएं 45.68 फीसदी और छात्र 54.32 फीसदी) 43 रजत पदक (छात्राएं 53.49 फीसदी व छात्र 46.51 फीसदी) व 42 कांस्य पदक (छात्राएं 61.90 फीसदी और छात्र 38.10 फीसदी) हैं। कुल 2113 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी। इनमें 962 छात्राएं व 1151 छात्र हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलपति ने बताई विश्व विद्यालय की प्रगति
कुलपति संजय सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया की वर्तमान में दो नए संकाय, भेषज विज्ञान संकाय (फैकेल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल सांइसेज) व अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय (फैकेल्टी आफॅ इंजीनियरिंग एंड टेकनोलॉजी) और संस्कृत विभाग व योग विभाग सहित कुल 10 संकाय और 35 विभाग हैं। यहां एक वर्ष में 14 नीतियां यथा खेल नीति-2024 (स्पोर्टस पॉलिसी), छात्रावास नीति 2024 (हॉस्टल पॉलिसी), यूजी, पीजी व पीएचडी नियमावली-2024 फैकल्टी बोर्ड रेगुलेशन-2024, छात्र आचरण एवं अनुशासन नियमावली बनाई गई है।
पहली बार लागू हुआ चार स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम
कुलपति ने बताया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत सत्र 2025-26 से चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम लागू कर दिया गया है, जिससे हमारे प्रोग्राम एवं कोर्सेज में भी बढ़ोतरी हुई है। अब विश्वविद्यालय में मूल्यांकित उत्तर-पुस्तिकाएं विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले दिखाई जाती हैं। इससे चुनौती मूल्यांकन में काफी कमी आयी है और परीक्षा परिणाम भी शीघ्र घोषित हो जा रहे हैं
इंडेक्स रैंकिंग 2025 में 162वां स्थान
कुलपति ने बताया की इंडेक्स रैंकिंग 2025 में 162वां स्थान व ओवरऑल रिसर्च आउटपुट में दूसरा स्थान प्राप्त किया। रसायन विज्ञान श्रेणी में देश में विश्वविद्यालय को 139वां एवं बायोलॉजिकन साइंस में 59वां स्थान मिला है। कुलपति ने कहा की शैक्षणिक शोध एवं नवाचार को गति देने के लिए पुस्तकालय नियमावली 2025 बनाई गई है।
टॉकिंग बुक स्टूडियो से हो रही पढ़ाई
कुलपति ने बताया दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए ब्रेल पुस्तकों के साथ टॉकिंग बुक स्टूडियो के माध्यम से पुस्तकें और पाठ्य सामग्री, उपलब्ध करायी जा रही है। वर्तमान में 164757 ब्रेल पृष्ठ मुदित हुए हैं।