सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   SSC Phase 13 Answer Key 2025 out; objections open till Sept 30 with new challenge process

SSC Phase 13 Answer Key: एसएससी फेज-13 भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, 30 सितंबर तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 27 Sep 2025 12:48 PM IST
सार

SSC Selection Post Phase 13 Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग ने चयन पद चरण-13 भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार इसकी मदद से अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं। साथ ही, यदि इसमें कोई त्रुटि है तो आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं।
 

विज्ञापन
SSC Phase 13 Answer Key 2025 out; objections open till Sept 30 with new challenge process
SSC Phase 13 Answer Key - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

SSC Phase 13 Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सिलेक्शन पोस्ट फेज-13 भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर-की जारी कर दी है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आंसर-की और अपनी रिस्पॉन्स शीट देख सकते हैं। इसके लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड डालना होगा।

Trending Videos

आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया

अगर किसी अभ्यर्थी को आंसर-की से असंतोष है तो वह ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है। इस बार आयोग ने चुनौतियां दर्ज करने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। परीक्षा प्रश्नों की विस्तृत समीक्षा के बाद इन्हें दो श्रेणियों में बांटा गया है- Deemed Challenged Questions और Challengeable Questions।

  • Deemed Challenged Questions: ये वे प्रश्न हैं जिन्हें आयोग ने खुद समीक्षा योग्य मान लिया है। इन पर उम्मीदवारों को कोई आपत्ति दर्ज करने या शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
  • Challengeable Questions: ऐसे प्रश्न जिनमें कोई स्पष्ट त्रुटि नहीं मिली है। इन पर उम्मीदवार 30 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये का शुल्क देना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

आंसर-की पोर्टल पर रंग कोड

पोर्टल पर रिस्पॉन्स अलग-अलग रंगों में दिखेंगे:

  • हरा (Green) - सही उत्तर
  • लाल (Red) - गलत उत्तर
  • पीला (Yellow) - सही विकल्प
  • स्लेटी (Grey) - न किया गया प्रश्न


उम्मीदवार को आपत्ति दर्ज करने के लिए संबंधित प्रश्न चुनना होगा, शिकायत बॉक्स में विवरण लिखना होगा, शिकायत का प्रकार चुनना होगा और आवश्यकता पड़ने पर पीडीएफ या जेपीजी फॉर्मेट में सहायक दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

परीक्षा का विवरण

एसएससी फेज-13 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 24 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक आयोजित हुई थी। इसमें तीन शैक्षिक स्तर- मैट्रिकुलेशन, हायर सेकेंडरी और ग्रेजुएशन एवं उससे ऊपर के प्रश्न शामिल थे। वहीं, 29 अगस्त को उन 55,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए पुनः परीक्षा कराई गई जिन्हें तकनीकी या प्रशासनिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed