SSC Delhi Police Driver: दिल्ली पुलिस ड्राइवर की उत्तरकुंजी हुई जारी, तीन जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
SSC Delhi Police Driver Answer Key 2025: एसएससी ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपनी आंसर की और रिस्पॉन्स शीट देखकर उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। साथ ही, तय तारीख तक ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा भी दी गई है।
विस्तार
आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से SSC के आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। इसके जरिए अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और अपने अनुमानित अंक भी कैलकुलेट कर सकते हैं।
3 जनवरी तक तर्ज कराएं आपत्ति
SSC ने उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका दिया है। यदि किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर उम्मीदवार को कोई आपत्ति है, तो वे 3 जनवरी, 2026 तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।
दिल्ली पुलिस ड्राइवर (पुरुष) भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 737 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के उद्देश्य से 16 और 17 दिसंबर, 2025 को किया गया था।
आपत्ति दर्ज कराने के स्टेप्स
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए Login विकल्प पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद Answer Key/Response Sheet से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- संबंधित प्रश्न के सामने दिए गए Raise Objection/Challenge विकल्प को चुनें।
- जिस उत्तर पर आपत्ति है, उसके लिए सही विकल्प चुनें और उसका स्पष्टीकरण/सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करें (यदि मांगा गया हो)।
- निर्धारित आपत्ति शुल्क (यदि लागू हो) का ऑनलाइन भुगतान करें।
- सभी विवरण सही से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।