सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   SSC Releases Delhi Police Driver Answer Key 2025, Objection Window Open

SSC Delhi Police Driver: दिल्ली पुलिस ड्राइवर की उत्तरकुंजी हुई जारी, तीन जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 01 Jan 2026 08:54 AM IST
विज्ञापन
सार

SSC Delhi Police Driver Answer Key 2025: एसएससी ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपनी आंसर की और रिस्पॉन्स शीट देखकर उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। साथ ही, तय तारीख तक ऑनलाइन माध्यम से आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा भी दी गई है।

SSC Releases Delhi Police Driver Answer Key 2025, Objection Window Open
Exam - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

SSC Delhi Police: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर की 31 दिसंबर, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने 16 और 17 दिसंबर, 2025 को आयोजित परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपनी उत्तरकुंजी और रिस्पॉन्स शीट ऑनलाइन देख सकते हैं।
Trending Videos

 

आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से SSC के आधिकारिक पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। इसके जरिए अभ्यर्थी अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं और अपने अनुमानित अंक भी कैलकुलेट कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

3 जनवरी तक तर्ज कराएं आपत्ति

SSC ने उम्मीदवारों को आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका दिया है। यदि किसी प्रश्न या उत्तर को लेकर उम्मीदवार को कोई आपत्ति है, तो वे 3 जनवरी, 2026 तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।


दिल्ली पुलिस ड्राइवर (पुरुष) भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 737 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के उद्देश्य से 16 और 17 दिसंबर, 2025 को किया गया था।
 

आपत्ति दर्ज कराने के स्टेप्स

  • सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए Login विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।
  • लॉग इन करने के बाद Answer Key/Response Sheet से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • संबंधित प्रश्न के सामने दिए गए Raise Objection/Challenge विकल्प को चुनें।
  • जिस उत्तर पर आपत्ति है, उसके लिए सही विकल्प चुनें और उसका स्पष्टीकरण/सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करें (यदि मांगा गया हो)।
  • निर्धारित आपत्ति शुल्क (यदि लागू हो) का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • सभी विवरण सही से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed