{"_id":"60a3cb0e8ebc3e300a19f9ce","slug":"up-police-recruitment-2021-want-to-crack-upsi-exam-attempt-these-free-mock-tests-safalta","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Police Recruitment 2021: करनी है UPSI परीक्षा क्रैक तो यहां जमकर दीजिए फ्री मॉक टेस्ट","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UP Police Recruitment 2021: करनी है UPSI परीक्षा क्रैक तो यहां जमकर दीजिए फ्री मॉक टेस्ट
Media Solution Initiative
Published by: पीआर डेस्क
Updated Tue, 18 May 2021 07:41 PM IST
विज्ञापन
सार
इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस कितनी जरूरी है।

UP Police SI Exam
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमाण्डर और पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित कुल 9,534 पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली थीं जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 मई 2021 है। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 17 मई, 2021 थी जिसे कोरोना की वजह से बढ़ा दिया। ऐसे में अगर आप इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता ही होगा इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस कितनी जरूरी है। लेकिन अगर आप कोचिंग सेंटर और किसी टीचर की मदद के बिना अकेले मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे हैं तो चिंता की बात नहीं, इसके लिए आप www.safalta.com के जरिए चलाए जा रहे फ्री मॉक टेस्ट की मदद ले सकते हैं। भर्ती से जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
क्यों जरूरी है मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस:
हर साल अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। सफलता हासिल करने के लिए सभी खूब मेहनत भी करते हैं लेकिन फिर भी ज्यादातर उम्मीदवार असफल हो जाते हैं क्योंकि परीक्षा की तैयारी में जितना योगदान पढाई और रिवीजन का है उतना ही मॉक टेस्ट का भी। इसीलिए परीक्षा से पहले नियमित रूप से मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे आपको पढ़ी हुई चीज़ों को रिवीजन करने में मदद मिलती है। मॉक टेस्ट में परीक्षा के सभी विषय एक ही जगह पर शामिल होने से आपकी तैयारी और बेहतर हो सकती है।
कैसे ज्वॉइन करें फ्री मॉक टेस्ट
अगर आप भी इस फ्री मॉक टेस्ट सीरीज को ज्वॉइन करना चाहते हैं तो https://www.safalta.com/mock-test पर क्लिक करें। इसके अलावा आप https://www.youtube.com/watch?v=u6deI3f5R-Q पर क्लिक कर भी सफलता क्लास के यूट्यूब चैनल से जुड़कर सीधे लाइव मॉक टेस्ट दे सकते हैं।

Trending Videos
क्यों जरूरी है मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस:
हर साल अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं में लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। सफलता हासिल करने के लिए सभी खूब मेहनत भी करते हैं लेकिन फिर भी ज्यादातर उम्मीदवार असफल हो जाते हैं क्योंकि परीक्षा की तैयारी में जितना योगदान पढाई और रिवीजन का है उतना ही मॉक टेस्ट का भी। इसीलिए परीक्षा से पहले नियमित रूप से मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे आपको पढ़ी हुई चीज़ों को रिवीजन करने में मदद मिलती है। मॉक टेस्ट में परीक्षा के सभी विषय एक ही जगह पर शामिल होने से आपकी तैयारी और बेहतर हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैसे ज्वॉइन करें फ्री मॉक टेस्ट
अगर आप भी इस फ्री मॉक टेस्ट सीरीज को ज्वॉइन करना चाहते हैं तो https://www.safalta.com/mock-test पर क्लिक करें। इसके अलावा आप https://www.youtube.com/watch?v=u6deI3f5R-Q पर क्लिक कर भी सफलता क्लास के यूट्यूब चैनल से जुड़कर सीधे लाइव मॉक टेस्ट दे सकते हैं।