सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   UPSC Centenary 2025-26: Year-Long Events, New Reforms and Logo to Mark 100 Years

यूपीएससी की सौवीं वर्षगांठ: अनोखे अंदाज होगा शताब्दी का जश्न, सालभर तक चलेंगे विशेष कार्यक्रम

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 12 Aug 2025 07:29 PM IST
विज्ञापन
सार

UPSC Centenary 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 1 अक्टूबर 2025 से 1 अक्तूबर 2026 तक अपनी शताब्दी वर्षगांठ मनाएगा। इस दौरान स्मारक लोगो, नई पहल और सुधार शुरू होंगे। यूपीएससी की स्थापना 1926 में हुई थी।
 

UPSC Centenary 2025-26: Year-Long Events, New Reforms and Logo to Mark 100 Years
UPSC - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UPSC: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर 1 अक्तूबर 2025 से 1 अक्तूबर 2026 तक सालभर चलने वाले कार्यक्रमों और पहलों का आयोजन करेगा। इस निर्णय को हाल ही में यूपीएससी के चेयरमैन अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंतिम रूप दिया गया। यह जानकारी आयोग की ओर से मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

loader
Trending Videos


अजय कुमार ने आयोग की यात्रा को याद करते हुए कहा कि यूपीएससी पारदर्शिता, निष्पक्षता और मेधातंत्र का मजबूत स्तंभ है, जो वरिष्ठ सरकारी पदों के लिए सबसे योग्य उम्मीदवारों का चयन सख्त और निष्पक्ष प्रक्रिया से करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सालभर चलेंगे कई कार्यक्रम

शताब्दी समारोह के तहत आयोग एक विशेष स्मारक लोगो और टैगलाइन जारी करेगा, जो देश के प्रति उसकी सेवा को दर्शाएगी। इसके साथ ही, इस अवधि में कई नई पहल और सुधार भी लागू किए जाएंगे। कुमार ने बताया कि समारोह की तैयारियों के लिए कर्मचारियों से सुझाव मांगे गए थे और बड़ी संख्या में मूल्यवान विचार प्राप्त हुए हैं, जिनसे कार्यक्रम को आकार दिया जा रहा है।

कुमार ने कहा, "शताब्दी केवल हमारी विरासत को सम्मान देने का अवसर नहीं है, बल्कि यह हमारे काम का आकलन करने, सुधार की दिशा तय करने और देश की शासन व्यवस्था के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा चुनने की प्रतिबद्धता को दोहराने का भी मौका है। यह आने वाले 100 वर्षों के लिए आयोग की दिशा तय करने का अवसर भी है।"

1926 में हुई थी शुरुआत

यूपीएससी की स्थापना 1 अक्तूबर 1926 को ‘पब्लिक सर्विस कमीशन’ के रूप में हुई थी। यह गठन भारत सरकार अधिनियम 1919 के प्रावधानों और 1924 की ‘ली कमीशन’ की सिफारिशों के आधार पर किया गया था। 1937 में इसका नाम बदलकर ‘फेडरल पब्लिक सर्विस कमीशन’ कर दिया गया और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू होने के साथ इसे ‘संघ लोक सेवा आयोग’ नाम मिला।

देश की प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन

वर्तमान में UPSC केंद्र सरकार की विभिन्न सेवाओं के लिए कई भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Examination) भी शामिल है। इसी परीक्षा के माध्यम से IAS, IFS, IPS और अन्य अहम पदों के लिए अधिकारियों का चयन किया जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed