UPSC ESE 2025: यूपीएससी ने जारी की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की अधिसूचना, 232 पदों पर होगी भर्ती
UPSC ESE 2025 Notification: संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2025 की अधिसूचना जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे पूरा विवरण जान सकते हैं और अधिसूचना देख सकते हैं।

विस्तार
UPSC IES 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं। अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रारंभिक परीक्षा के लिए पंजीकरण भी शुरू हो गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in. पर जाकर 8 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

UPSC ESE 2025 Vacancy: रिक्ति विवरण
आयोग के इस भर्ती अभियान के माध्यम से सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशंस इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग सेवा के तहत ग्रुप ए व बी के कुल 232 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 12 रिक्तियां पीडब्ल्यूबीडी के उम्मीदवारों के लिए हैं। इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन (UPSC ESE 2025 Prelims Date) 8 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन विंडो बंद होने के बाद अगले दिन से अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे। यह विंडो सात दिनों तक उपलब्ध रहेगी।
परीक्षा का नाम | यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 |
अधिसूचना जारी | 18 सितंबर, 2024 |
आवेदन शुरू | 18 सितंबर, 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 08 अक्तूबर, 2024 शाम 6 बजे तक |
आवेदन सुधार विंडो खुलने की तिथि | 09 अक्तूबर, 2024 |
आवेदन सुधार विंडो बंद होने की तिथि | 15 अक्तूबर, 2024 |
एडमिट कार्ड | परीक्षा से एक सप्ताह पहले |
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि | 08 फरवरी, 2025 |
कुल रिक्तियां | 232 |
आवेदन कहां करना है | upsconline.nic.in. |
आयुसीमा | 21 से 30 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट लागू है) |
कौन कर सकता है आवेदन?
जो भी उम्मीदवार यूपीएससी ईएसई परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे तय समयसीमा के भीतर आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए; जैसे बीई/बीटेक। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी पाने के लिए एक बार आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देखें।
आयुसीमा
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदक का जन्म 02 जनवरी, 1995 से पहले और 1 जनवरी, 2004 के बाद न हुआ हो। एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट लागू है, जोकि पांच वर्ष है। वहीं, ओबीसी के लिए यह छूट तीन वर्ष है।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी श्रेणी से संबंधिक उम्मीदवारो को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी, एसटी व दिव्यांग श्रेणी के तहत आने वालो को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होगा।