सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Government Jobs ›   UPSC ESE 2025 Prlims Registration last date today at upsc.gov.in; Correction window open from 23 Nov

UPSC ESE 2025: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन, तुरंत करें आवेदन

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Fri, 22 Nov 2024 11:27 AM IST
विज्ञापन
सार

UPSC ESE 2025: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। इच्छुक उम्मीदवार तुरंत आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर लें। सुधार विंडो कल, 23 नवंबर को खुलेगी।
 

UPSC ESE 2025 Prlims Registration last date today at upsc.gov.in; Correction window open from 23 Nov
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UPSC ESE 2025 Registration Last Date: संघ लोक सेवा आयोग आज, 22 नवंबर को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की विस्तारित आवेदन विंडो बंद करने वाला है। जिन भी उम्मीदवारों को आवेदन करना है, वे तुरंत आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर उपलब्ध आवेदन लिंक की मदद से अपना आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते हैं। गौरतलब है कि ईसीई के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अक्तूबर भी, लेकिन आयोग ने 18 अक्तूबर को आवेदन विंडो को दोबारा खोला था।

loader
Trending Videos


आवेदन विंडो को पुनः खोलने का निर्णय सरकार द्वारा भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (आईआरएमएस) को इसके उप-कैडरों सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल एवं दूरसंचार तथा स्टोर्स के साथ ईएसई, 2025 योजना में शामिल करने के निर्णय के बाद लिया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

नोट करें ये तिथियां

पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर, 2024 है। सुधार विंडो 23 नवंबर को फिर से खुलेगी और 29 नवंबर, 2024 को बंद हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले ही परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, वे 18 अक्तूबर से 22 नवंबर, 2024 तक आवेदन विंडो के दौरान अपने ओटीआर प्रोफाइल में सुधार कर सकते हैं।

UPSC ESE Eligibility: शैक्षिक योग्यता

इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्नलिखित इंजीनियरिंग ब्रांच में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। या फिर यदि आप प्री-फाइनल या फाइनल वर्ष के छात्र हैं, तो भी आप परीक्षा में बैठ सकते हैं, लेकिन आपको अंतिम परिणाम के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की आवश्यकता होगी।

  • सिविल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

UPSC ESE Selection Process: चयन प्रक्रिया

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए चयन प्रक्रिया  में तीन चरण होते हैं:

  • प्रारंभिक परीक्षा: एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा जिसमें दो पेपर होंगे अर्थात पेपर I (सामान्य अध्ययन और इंजीनियरिंग योग्यता) और पेपर II (उम्मीदवार के इंजीनियरिंग अनुशासन के लिए विशिष्ट)।
  • मुख्य परीक्षा: एक वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा जिसमें चुने गए इंजीनियरिंग विषय से संबंधित दो प्रश्नपत्र होंगे।
  • साक्षात्कार: मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।

UPSC ESE 2025 Exam Date: जून में होगी परीक्षा

यूपीएससी ईएसई प्रारंभिक परीक्षा 8 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने रिक्तियों की संख्या भी बढ़ाकर 457 कर दी है। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

यूपीएससी ईएसई के लिए आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं।
  • सक्रिय परीक्षा लिंक पर क्लिक करें और एक सूची सामने आ जाएगी।
  • अब ESE 2025 परीक्षा लिंक पर क्लिक करें और फिर एक नया पेज खुलेगा।
  • आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण विवरण भरें।
  • एक बार हो जाने पर, खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed