UPSC Vacancy: यूपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर और लेक्चरर समेत 213 पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन शुरू; अभी भर दें फॉर्म
UPSC Bharti 2025: संघ लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर समेत 213 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 2 अक्तूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

विस्तार
UPSC Recruitment 2025: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 2025 के लिए बड़ी भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के तहत मेडिकल ऑफिसर, लेक्चरर, विधि सलाहकार और अन्य पदों पर कुल 213 रिक्तियों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार upsc.gov.in या upsconline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गई है।

रिक्तियों का विवरण
यूपीएससी भर्ती अभियान 2025 के माध्यम से कुल 213 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है-
- अतिरिक्त सरकारी अधिवक्ता – 5 पद
- अतिरिक्त विधि सलाहकार – 18 पद
- सहायक सरकारी अधिवक्ता – 1 पद
- उप सरकारी अधिवक्ता – 2 पद
- उप विधि सलाहकार – 12 पद
- व्याख्याता (उर्दू) – 15 पद
- चिकित्सा अधिकारी – 125 पद
- लेखा अधिकारी – 32 पद
- सहायक निदेशक – 3 पद
योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है। हालांकि, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार आयु में छूट का लाभ मिलेगा। शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से जुड़ी विस्तृत जानकारी उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक अधिसूचना में देख सकते हैं।
श्रेणीवार न्यूनतम अंक
यूपीएससी भर्ती 2025 में चयन के लिए न्यूनतम अंकों का निर्धारण श्रेणीवार किया गया है। सामान्य वर्ग (UR) और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को कम से कम 50 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 45 तय किए गए हैं। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को चयन के लिए न्यूनतम 40 अंक हासिल करने होंगे।
आवेदन शुल्क
यूपीएससी भर्ती 2025 के लिए सामान्य वर्ग (UR), ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट प्रदान की गई है। शुल्क का भुगतान उम्मीदवार एसबीआई की किसी भी शाखा में नकद जमा करके, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
- उम्मीदवार upsconline.gov.in पर जाएं।
- भर्ती अनुभाग में संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण संख्या और विवरण भरकर लॉगिन करें।
- आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
- अंतिम सबमिशन के बाद प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।