सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   IIMC Recruitment 2025: Apply for 51 Non-Teaching Posts Across Delhi and Other Campuses

IIMC Recruitment 2025: आईआईएमसी में ग्रुप ए, बी और सी के नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती; जानें पात्रता मानदंड

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 17 Dec 2025 02:16 PM IST
सार

IIMC Recruitment 2025: आईआईएमसी ने ने विभिन्न नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। स्टेनोग्राफर, अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), प्रोफेशनल असिस्टेंट, सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहित कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सभी पदों के लिए योग्यता मापदंड अलग-अलग निर्धारित हैं। विस्तृत विवरण नीचे पढ़ सकते हैं...
 

विज्ञापन
IIMC Recruitment 2025: Apply for 51 Non-Teaching Posts Across Delhi and Other Campuses
भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) - फोटो : X(@IIMC_India)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

IIMC Recruitment 2025: अगर आप किसी प्रतिष्ठित संस्थान में नॉन टीचिंग सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) ने विभिन्न नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्तियां नई दिल्ली समेत अमरावती, जम्मू, आइजोल, ढेंकनाल और कोट्टायम कैंपस के लिए निकाली गई हैं।

Trending Videos


इस भर्ती के तहत स्टेनोग्राफर, अपर डिवीजन क्लर्क (UDC), प्रोफेशनल असिस्टेंट, सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहित कई पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ा विस्तृत विज्ञापन आईआईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट iimc.gov.in पर उपलब्ध है, जहां आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आवेदन की अंतिम तिथि

इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भी अलग से भेजनी होगी। हार्ड कॉपी भेजने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 शाम 5 बजे तक तय की गई है।

IIMC Non Teaching Vacancy 2025: पदों का विवरण

आईआईएमसी की इस भर्ती में कुल 51 पद शामिल हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है:
  • लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन ऑफिसर (लेवल-11): 01 पद
  • असिस्टेंट एडिटर (लेवल-10): 01 पद
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार (लेवल-10): 05 पद
  • सेक्शन ऑफिसर (लेवल-07): 04 पद
  • सीनियर रिसर्च असिस्टेंट (लेवल-06): 01 पद
  • असिस्टेंट (लेवल-06): 11 पद
  • प्रोफेशनल असिस्टेंट (लेवल-06): 05 पद
  • जूनियर प्रोग्रामर (लेवल-06): 05 पद
  • अपर डिवीजन क्लर्क – UDC (लेवल-04): 12 पद
  • स्टेनोग्राफर (लेवल-04): 06 पद

कैंपसवार वैकेंसी का बंटवारा
इन 51 पदों में से
  • 9 पद नई दिल्ली
  • 8 ढेंकनाल
  • 8 आइजोल
  • 9 अमरावती
  • 8 जम्मू
  • 9 कोट्टायम कैंपस के लिए निर्धारित किए गए हैं।
उम्मीदवार अपनी पसंद के कैंपस के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
 

नॉन टीचिंग पदों के लिए योग्यता

इस भर्ती में हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता और अनुभव मांगा गया है।

  • लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन ऑफिसर पद के लिए लाइब्रेरी साइंस या लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस में मास्टर्स डिग्री और कम से कम 5 साल का प्रोफेशनल अनुभव जरूरी है।
  • असिस्टेंट एडिटर के लिए जर्नलिज्म, कम्युनिकेशन, सोशल साइंस या लिट्रेचर में मास्टर्स डिग्री के साथ एडिटिंग, प्रोडक्शन या पब्लिकेशन में 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री अनिवार्य है।
  • सेक्शन ऑफिसर के लिए बैचलर डिग्री के साथ लेवल-06 पर 3 साल या UDC लेवल-04 पर 8 साल का अनुभव मांगा गया है।
  • जूनियर प्रोग्रामर पद के लिए BE/BTech (कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स) या MCA/MSc कंप्यूटर साइंस और कम से कम 2 साल का प्रोग्रामिंग अनुभव जरूरी है।
  • अपर डिवीजन क्लर्क के लिए बैचलर डिग्री और 2 साल का LDC पद का अनुभव होना चाहिए।


अन्य पदों की विस्तृत योग्यता उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

आयु सीमा

आईआईएमसी नॉन टीचिंग भर्ती में पद के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग तय की गई है। न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा 32 से 56 वर्ष के बीच रखी गई है। यानी जिन उम्मीदवारों की उम्र 55 वर्ष से अधिक है और वे निर्धारित योग्यता पूरी करते हैं, वे भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि के आधार पर की जाएगी।

आधिकारिक नोटिस यहां देखें...

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में चयन प्रक्रिया पदों के ग्रुप के अनुसार अलग होगी।

  • ग्रुप-A पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
  • वहीं ग्रुप-B और ग्रुप-C पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होगा। इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed