{"_id":"694227e43e80eb73eb086c72","slug":"up-lekhpal-recruitment-2025-apply-for-7994-posts-check-dates-eligibility-pet-score-salary-2025-12-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Lekhpal Bharti 2025: यूपी लेखपाल भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें; भरी जाएंगी 7994 रिक्तियां, PET स्कोर अनिवार्य","category":{"title":"Government Jobs","title_hn":"सरकारी नौकरियां","slug":"government-jobs"}}
UP Lekhpal Bharti 2025: यूपी लेखपाल भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें; भरी जाएंगी 7994 रिक्तियां, PET स्कोर अनिवार्य
जॉब्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकाश कुमार
Updated Wed, 17 Dec 2025 09:17 AM IST
सार
UPSSSC Lekhpal Recruitment 2025: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन 29 दिसंबर से 28 जनवरी 2026 तक होंगे। चयन PET 2025 स्कोर और लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। वेतन 21,700 से 69,100 रुपये तक मिलेगा। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी 10 खास बातें...
विज्ञापन
UPSSSC Lekhpal Bharti 2025
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
UPSSSC Lekhpal Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राजस्व लेखपाल के कुल 7994 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 29 दिसंबर 2025 से होगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है।
Trending Videos
अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार का अवसर भी दिया जाएगा, जिसके लिए 4 फरवरी 2026 तक संशोधन किया जा सकेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आइए अब यूपी लेखपाल भर्ती से जुड़ी 10 काम की बाते जान लेते हैं...
1. PET 2025 स्कोर अनिवार्य
इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे, जिन्होंने UPSSSC PET 2025 में भाग लिया है। शॉर्टलिस्टिंग पूरी तरह PET-2025 के स्कोर के आधार पर होगी। जिन अभ्यर्थियों के अंक शून्य या नकारात्मक होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए नहीं बुलाया जाएगा।
2. यूपी लेखपाल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना अनिवार्य है। यह परीक्षा यूपी बोर्ड या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होनी चाहिए।
3. यूपी लेखपाल भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
4. क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत पद
5. आवेदन शुल्क कितना है?
सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान केवल UPI या SBI ई-चालान के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
6. चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। मेरिट सूची तैयार करने के लिए आयोग नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला का प्रयोग करेगा। परीक्षा से जुड़ी मुख्य जानकारी इस प्रकार है:
7. लिखित परीक्षा का सिलेबस
8. योग्यता की कटऑफ डेट
अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि 28 जनवरी 2026 तक उनके पास सभी जरूरी शैक्षणिक योग्यता और आरक्षण से जुड़े प्रमाण पत्र उपलब्ध हों।
9. EWS और विशेष भारांक
EWS श्रेणी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 1 अप्रैल 2025 से 28 जनवरी 2026 के बीच जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे। वहीं, न्यूनतम दो वर्ष की सैन्य सेवा या NCC "B" प्रमाण पत्र धारकों को अतिरिक्त वेटेज दिया जाएगा।
10. वेतनमान कितना मिलेगा
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 पे स्केल के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
यह भर्ती पूरी तरह से UPSSSC PET 2025 के आधार पर की जाएगी। आयोग ने साफ किया है कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिन्होंने PET-2025 में हिस्सा लिया हो और जिनका स्कोर शून्य या नकारात्मक न हो।
इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे, जिन्होंने UPSSSC PET 2025 में भाग लिया है। शॉर्टलिस्टिंग पूरी तरह PET-2025 के स्कोर के आधार पर होगी। जिन अभ्यर्थियों के अंक शून्य या नकारात्मक होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए नहीं बुलाया जाएगा।
2. यूपी लेखपाल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का इंटरमीडिएट (12वीं) पास होना अनिवार्य है। यह परीक्षा यूपी बोर्ड या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होनी चाहिए।
3. यूपी लेखपाल भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
4. क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत पद
- महिला अभ्यर्थी: 1,592 पद
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित: 152 पद
- बधिर एवं श्रवण बाधित: 111 पद
- बौनापन, एसिड अटैक व अन्य निशक्त श्रेणी: 219 पद
- बहु दिव्यांगता: 169 पद
- भूतपूर्व सैनिक: 391 पद
- उत्कृष्ट खिलाड़ी: 152 पद
5. आवेदन शुल्क कितना है?
सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान केवल UPI या SBI ई-चालान के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
6. चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। मेरिट सूची तैयार करने के लिए आयोग नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला का प्रयोग करेगा। परीक्षा से जुड़ी मुख्य जानकारी इस प्रकार है:
- कुल प्रश्न: 100
- कुल अंक: 100
- समय: 2 घंटे
- प्रश्न प्रकार: वस्तुनिष्ठ (MCQ)
- निगेटिव मार्किंग लागू होगी
7. लिखित परीक्षा का सिलेबस
- लिखित परीक्षा में भारत का इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन, भारतीय संविधान, भारत एवं विश्व का भूगोल, अर्थव्यवस्था, ग्राम्य समाज एवं विकास, करंट अफेयर्स तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
- इसके अलावा पर्यावरण एवं आपदा प्रबंधन, डाटा इंटरप्रिटेशन, सामान्य हिंदी, कंप्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी और उत्तर प्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान पर भी विशेष जोर दिया जाएगा।
8. योग्यता की कटऑफ डेट
अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि 28 जनवरी 2026 तक उनके पास सभी जरूरी शैक्षणिक योग्यता और आरक्षण से जुड़े प्रमाण पत्र उपलब्ध हों।
9. EWS और विशेष भारांक
EWS श्रेणी में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए 1 अप्रैल 2025 से 28 जनवरी 2026 के बीच जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे। वहीं, न्यूनतम दो वर्ष की सैन्य सेवा या NCC "B" प्रमाण पत्र धारकों को अतिरिक्त वेटेज दिया जाएगा।
10. वेतनमान कितना मिलेगा
चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 पे स्केल के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
यह भर्ती पूरी तरह से UPSSSC PET 2025 के आधार पर की जाएगी। आयोग ने साफ किया है कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिन्होंने PET-2025 में हिस्सा लिया हो और जिनका स्कोर शून्य या नकारात्मक न हो।