Digital Skills : 90 दिन का ये कोर्स BA, B.Sc, B.Com छात्रों को दिला रहा आकर्षक पैकेज वाली जॉब, जानें कैसे
- देश की तमाम छोटी बड़ी कंपनियां आज के समय में स्किल्ड युवाओं को हायर कर रही हैं। डिजिटल कार्यशैली का चलन बढ़ना इसका प्रमुख कारण है। इसीलिए डिजिटल स्किल से युक्त युवाओं को नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ता है।


विस्तार
मौजूदा वर्ष में देश के अंदर कई लाख लोग बेरोजगार हैं। जिसमें एक आंकड़े के अनुसार तकरीबन 19 फीसद BA, B.Sc. B.Com छात्र या डिग्री कर चुके युवा हैं। साथ ही 10वीं - 12वीं बेरोजगार छात्रों का प्रतिशत भी 10.3 फीसद के आसपास है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के हालिया बयान के अनुसार देश में बेरोजगारी दर 6 प्रतिशत से घटकर 3.5 प्रतिशत के आसपास रह गई है। जो सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में 7 फीसद थी। इस बेरोजगारी दर को अगर ग्रामीण भारत और शहरी भारत में बांटा जाए तो शहरी भारत में अधिक बेरोजगार मिले हैं। 7.70 फीसद शहरी व 6.0 फीसद ग्रामीण भारत में बेरोजगारी दर को आंका गया है। कोरोना महामारी के दौरान 8 फीसद बेरोजगारी दर को छोड़ दें तो ये बीते दशक में सबसे ज्यादा है। देश में बड़ी संख्या में बेरोजगार छात्रों व युवाओं के अंदर स्किल्स की कमी देखी गई है। ऐसे में डिजिटल स्किल सीखकर युवा डिजिटल सेक्टर में शानदार कॅरिअर बना सकते हैं। क्योंकि मैंकिंजी ग्लोबल इंस्टीट्यूट के अनुसार 2025 में डिजिटल सेक्टर के अंदर 6.5 करोड़ नौकरियां युवाओं के लिए होंगी। वहीं 2025 तक भारतीय डिजिटल इंडस्ट्री के 160 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। जिसे ध्यान में रखते हुए SAFALTA ने मात्र 90 दिन का एक जॉब रेडी कोर्स Advance Digital Marketing तैयार किया है। इस कोर्स को अपने घर से ही मोबाइल पर पूरा किया जा सकता है। इस कोर्स की सबसे खास बात है कि इनमें दाखिला पाने के लिए किसी भी तरह की डिग्री की जरूरत नहीं होगी।
ये भी सीखें
डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट
इस कोर्स के बाद इन क्षेत्रों में बना सकेंगे कॅरिअर
कॅरिअर | सैलरी (प्रतिमाह) |
एसईओ मैनेजर | 40 हजार |
सोशल मीडिया मैनेजर | 35 हजार |
ईमेल मार्केटिंग मैनेजर | 30 हजार |
कंटेंट मार्केटर | 40 हजार |
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर | 45 हजार |
ब्रांड मैनेजर | 60 हजार |
कंटेंट राइटर | 30 हजार |
पीपीसी एक्सपर्ट्स | 40 हजार |
गूगल एड एक्सपर्ट्स | 50 हजार |
इनबाउंड मार्केटिंग | 35 हजार |
ये भी पढ़िए
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी
- 100 प्रतिशत जॉब असिस्टेंस
- 100 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
- 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स
- 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स
- इंटर्नशिप अपॉरचुनिटी
- गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
- कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
ये भी पढ़ें
एडवांस ग्राफिक डिजाइन प्रोग्राम
ग्राफिक डिजाइन मॉक टेस्ट
सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करिअर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओंकी मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी न केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही कॅरिअर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।