सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Over 1 lakh jobs given during 15 months of BJP govt in Odisha: CM

Odisha Govt: ओडिशा में 15 महीने में 1 लाख से अधिक नौकरियां, सीएम मोहन चरण माझी ने नियुक्ति मेले में किया दावा

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 16 Sep 2025 11:20 AM IST
विज्ञापन
सार

Odisha Job: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि राज्य में पिछले 15 महीनों में सरकारी और निजी क्षेत्रों में कुल 1,07,926 लोगों को रोजगार मिला। उन्होंने 11वें नियुक्ति मेले में यह आंकड़ा साझा किया।

Over 1 lakh jobs given during 15 months of BJP govt in Odisha: CM
मोहन चरण माझी (ओडिशा के मुख्यमंत्री) - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Odisha Job: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को कहा कि राज्य में भाजपा सरकार के पिछले 15 महीनों में सरकारी और निजी क्षेत्रों में कुल 1,07,926 लोगों को रोजगार मिला। 

loader
Trending Videos


उन्होंने 11वें 'नियुक्ति मेला' में बताया कि इसमें 30,032 लोगों को सरकारी और 77,894 लोगों को निजी नौकरियां दी गई हैं।

जून 2026 तक 96,000 और नौकरियां देने का दावा

माझी ने कहा, "15 महीनों की अवधि के दौरान, 1,07,926 लोगों को रोज़गार दिया गया है। हमने वादे के मुताबिक काम किया है।"

उन्होंने कहा कि जून 2026 तक सरकारी क्षेत्र में 40,000 और निजी क्षेत्र में लगभग 56,000 लोगों को नौकरी मिलेगी।

उन्होंने कहा, "पहले दो वर्षों में, 65,000 लोगों को सरकारी क्षेत्र में नौकरी मिलेगी।"

स्वास्थ्य विभाग में सबसे अधिक नियुक्तियां

नियुक्ति मेले के दौरान कृषि एवं कृषक सशक्तिकरण, वित्त, जल संसाधन, विधि, मत्स्य एवं पशु संसाधन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा सहित सात विभागों में 1,686 लोगों की नियुक्ति की गई।

कुल 1,686 चयनित उम्मीदवारों में से, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सबसे अधिक 982 नियुक्तियां हुईं, उसके बाद जल संसाधन विभाग में 413 और कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में 136 नियुक्तियाँ हुईं।

इसी प्रकार, वित्त विभाग में 61, विधि विभाग में 37, कृषि एवं कृषक सशक्तिकरण विभाग में 34 और मत्स्य एवं पशुधन विभाग में 23 नियुक्तियां हुईं।  

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed