सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   RIICO Recruitment 2026: Apply for 98 Posts Including Junior Assistant, AAO, Legal Officer Before Feb 20

RIICO Recruitment 2026: रीको में 98 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी, यहां देखें; कल शुरू होगा पंजीकरण

जॉब्स डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 20 Jan 2026 03:12 PM IST
विज्ञापन
सार

RIICO Recruitment 2026: राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड  ने 98 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में कंपनी सेक्रेटरी, जूनियर असिस्टेंट, ड्राफ्ट्समैन सहित कई पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन 21 जनवरी से शुरू होगा।
 

RIICO Recruitment 2026: Apply for 98 Posts Including Junior Assistant, AAO, Legal Officer Before Feb 20
RIICO Recruitment 2026 - फोटो : X(@riicolimited)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

RIICO Recruitment 2026: राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड (RIICO) ने वर्ष 2026 के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती राजस्थान सरकार के उपक्रम रीको (RIICO) में की जा रही है, जिसके तहत कुल 98 रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 (रात 11:59 बजे तक) ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Trending Videos

 

विवरण जानकारी
संस्था का नाम RIICO (Rajasthan State Industrial Development & Investment Corporation)
आवेदन शुरू 21 जनवरी 2026
आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026 (रात 11:59 बजे तक)
आवेदन माध्यम ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट riico.rajasthan.gov.in

 

RIICO Vacancy 2026: इन पदों पर होगी भर्ती

जारी विज्ञापन के अनुसार, यह भर्तियां अलग-अलग पे मैट्रिक्स लेवल के पदों के लिए होंगी। इनमें कंपनी सेक्रेटरी (1 पद), असिस्टेंट टाउन प्लानर (1), प्रोग्रामर (1), असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर ग्रेड-II (21), जूनियर लीगल ऑफिसर (4), पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II (8), ड्राफ्ट्समैन (8) और जूनियर असिस्टेंट (54 पद) शामिल हैं। सबसे अधिक पद जूनियर असिस्टेंट के लिए रखे गए हैं।

 
क्रम संख्या पद का नाम पे मैट्रिक्स लेवल पदों की संख्या
1 कंपनी सेक्रेटरी लेवल – 16 01
2 असिस्टेंट टाउन प्लानर लेवल – 14 01
3 प्रोग्रामर लेवल – 12 01
4 असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर ग्रेड-II लेवल – 11 21
5 जूनियर लीगल ऑफिसर लेवल – 10 04
6 पर्सनल असिस्टेंट ग्रेड-II लेवल – 10 08
7 ड्राफ्ट्समैन लेवल – 08 08
8 जूनियर असिस्टेंट लेवल – 05 54
कुल     98 पद


इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-5 से लेकर लेवल-16 तक का वेतन दिया जाएगा, जो पद के अनुसार तय किया गया है। RIICO ने स्पष्ट किया है कि घोषित रिक्तियां अस्थायी (Provisional) हैं और आवश्यकता के अनुसार इनकी संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती है, जिसके लिए अलग से कोई संशोधित विज्ञापन जारी नहीं किया जाएगा।



विज्ञापन
विज्ञापन

पात्रता मानदंड विस्तृत नोटिस में देखें

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। उम्मीदवार RIICO की आधिकारिक वेबसाइट https://riico.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और अन्य पात्रता शर्तों की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।

रीको ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और भर्ती से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। किसी भी प्रकार की जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार recruitment@riico.co.in पर ई-मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed