RRB Group D Exam: नई दिल्ली के कुछ अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शेड्यूल में बदलाव, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम
RRB Group D Exam Schedule Change:रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी परीक्षा 2024 को लेकर एक अहम अपडेट जारी किया है। नई दिल्ली के कुछ चयनित उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल बदला गया है, जिसके तहत अब उनकी परीक्षा नई निर्धारित तारीखों पर आयोजित की जाएगी।
विस्तार
RRB Group D Exam Schedule: रेलवे भर्ती बोर्डों (RRB) ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर उम्मीदवारों के लिए एक अहम सूचना जारी की है। इस सूचना के अनुसार, नई दिल्ली क्षेत्र के कुछ चयनित ग्रुप डी अभ्यर्थियों की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।
आरआरबी की ओर से बताया गया है कि यह संशोधन केवल नई दिल्ली क्षेत्र के उन चुनिंदा उम्मीदवारों पर लागू होगा, जिन्हें पहले दो विशिष्ट परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए थे। तकनीकी और प्रशासनिक कारणों के चलते इन उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि या शिफ्ट में परिवर्तन किया गया है।
नई दिल्ली के इन परीक्षा केंद्रों पर बदली तारीखें
आरआरबी के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा केंद्र, नई दिल्ली में 21 और 22 दिसंबर 2025 को तथा डीएस आईटी सॉल्यूशन परीक्षा केंद्र, नई दिल्ली में 21, 22, 23, 24 और 26 दिसंबर 2025 को होने वाली परीक्षाएं अब निर्धारित तिथियों पर आयोजित नहीं की जाएंगी। इन परीक्षाओं को बाद की तिथियों में आयोजित किया जाएगा, जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को अलग से दी जाएगी।परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड
बोर्ड ने कहा है कि प्रभावित उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एसएमएस और ईमेल के माध्यम से ये जानकारी भेजी गई है। इन उम्मीदवारों के लिए पहले से जारी की गई सिटी इंटिमेशन स्लिप को पोर्टल से वापस ले लिया गया है। अब उम्मीदवार परीक्षा से 10 दिन पहले नई सिटी इंटिमेशन स्लिप और परीक्षा से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उनके एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले सक्रिय कर दिए जाएंगे और उनकी परीक्षा पहले से निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी।
32,438 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान का उद्देश्य भारतीय रेलवे में कुल 32,438 लेवल-1 पदों को भरना है। चयनित उम्मीदवारों को अनुमानित रूप से 23,500 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा, जिसमें निर्धारित भत्ते भी शामिल होंगे।
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधार पर किया जाएगा। CBT में सफल अभ्यर्थियों को आगे शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज़ सत्यापन और अंत में चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होगा। परीक्षा केवल CBT मोड में आयोजित की जाएगी।