सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jobs ›   Success Story: Adarsh Jaiswal of Rae Bareli got his first job from Safalta's digital marketing course.

Success Story : रायबरेली के आदर्श जायसवाल को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली पहली नौकरी

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Wed, 08 May 2024 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार

लंबे समय से सरकारी नौकरी के लिए कोशिश कर रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिली तो निराश न हों आदर्श की तरह डिजिटल स्किल सीखकर डिजिटल सेक्टर में अपना कॅरिअर बनाएं। 

Success Story: Adarsh Jaiswal of Rae Bareli got his first job from Safalta's digital marketing course.
मास्टर डिजिटल मार्केटिंग सक्सेस स्टोरी - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रायबरेली के रहने वाले आदर्श जायसवाल को सफलता के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम से क्लिक्सयू मीडिया में एसईओ एग्जीक्य़ूटिव के पद पर पहली जॉब हासिल हो गई है। अपनी सक्सेस स्टोरी शेयर करते हुए आदर्श ने कहा कि मैं आर्मी की तैयारी कर रहा था। मेरा लक्ष्य सेना में जाना था। लेकिन कई महीनों से आर्मी की कोई भर्ती नहीं आने पर पापा ने एक दिन अमर उजाला में सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यहां वैकेंसी भी है डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में एडमिशन लो और प्राइवेट सेक्टर में ट्राई करो।

loader
Trending Videos

सफलता में मैंने 6 महीने के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में दाखिला ले लिया। पहले 3 महीने में मैंने यहां से दर्जनों टूल्स और मॉड्यूल्स सीखे। जिसमें वेबसाइट डिजाइनिंग, ऑन पेज ऑफ पेज एसईओ, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ई मेल मार्केटिंग, कैन्वा, एसईएमरश टूल आदि। 3 महीने बाद मुझे ऑन जॉब ट्रेनिंग के लिए नोएडा स्थित सफलता हेड ऑफिस आना पड़ा। यहां आकर सफलता के मेंटर्स ने बताया कि कैसे कॉरपोरेट सेक्टर में काम करते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके बाद प्लेसमेंट टीम ने विभिन्न कंपनियों में इंटरव्यू के लिये भेजा। जिसमें क्लिक्सयू मीडिया में मेरा एसईओ एग्जीक्यूटिव के पद पर सिलेक्शन हो गया। अगर आप भी लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और सिलेक्शन नहीं हो पा रहा है तो घबराएं की बजाय आदर्श की तरह डिजिटल सेक्टर में कॅरिअर का विकल्प तलाशें।

ये भी सीखें 
प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग 

एडवांस डिजिटल मार्केटिंग 
एडवांस ग्राफिक डिजाइन

डिजिटल में ट्राई करें युवा : आदर्श

आदर्श ने कहा कि वैसे भी आजकल जनसंख्या इतनी अधिक हो गई है कि किसी भी सरकारी नौकरी के लिए कैंडिडेट्स की भरमार है। कम्प्टीशन लेवल बहुत हाई है। जो युवा योग्यता रखते हैं उनका सिलेक्शन हो भी जाता है। लेकिन लाखों की संख्या में युवा सिलेक्शन नहीं होने पर भी बार बार ट्राई करते हैं। ऐसे युवाओं को सलाह है कि वह डिजिटल स्किल सीखें और डिजिटल सेक्टर में जॉब के लिए ट्राई करें। इस क्षेत्र में बहुत मौके उनका इंतजार कर रहे हैं।  

 

मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबियां

  • 100 फीसद प्लेसमेंट अपॉरचुनिटी
  • 150 घंटे लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
  • 40 लर्निंग टूल्स
  • 20+ मॉड्यूल्स
  • 10 केस स्टडीज
  • गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ मास्टर क्लास
  • कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स  
  • डिजिटल मार्केटिंग ई बुक
  • डिजिटल मार्केटिंग मॉक टेस्ट

 

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

 रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed