आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

                                                                           उन्होंने कहा,
सोचना भी क़ानून में लिखो,
वरना सोच पर भी मुक़दमा होगा।

हर चौक पर हुक्म लटका है,
हर ज़ेहन पर पहरा बैठा है,
कलम अगर सच्चाई लिखे,
तो काग़ज़ भी देशद्रोही होगा।

कुर्सियों ने ख़...और पढ़ें
1 day ago
                                                                           तुम चलो काकोरी करने मै साथ तुम्हारे जाऊंगा
जो पड़ी जरूरत मा को तो मैं बलिदान भी देकर आऊंगा
तुम बेशक गा सकते हो गजल अपने महबूब की
मै तो देश की वीरों की बलिदान कहानी गाऊंगा

जिस बगिया में फूल दिखा ये बस वही पे आते जात...और पढ़ें
1 day ago
                                                                           प्यार है मुझको वतन से |
सींचता इसको नमन से |

भेदभाव ना रखूं मन,
प्यार है सबके चमन से |

मन को भाते फूल खिलते,
प्यार है झरते अमन से |

मरना हो गर सच वतन पर,
प्यार है तन पे कफ़न से...और पढ़ें
2 days ago
                                                                           हिंदी फ़िल्मों की अदाकारा शबाना आज़मी के पिता कैफ़ी आज़मी साहब हिंदुस्तान की शायरी में एक दैदीप्यमान नक्षत्र की तरह चमकते रहे। बाल्यावस्था में ही शायरी का शौक़ इनको जो चढ़ा वह ता उम्र चढ़ता ही रहा। सच कहा है जो हमेशा चढ़ती है वह ख़ुदा की मस्ती होती ह...और पढ़ें
                                                
3 days ago
                                                                           भक्ति का भाव है, स्वतंत्रता हमारा प्रेम का नाव है।
संघर्ष की लहरों में मेहनत करना हमारा परोपकार है,
इस देशभक्ति के संगीतों में नवल गान करना हमारे देश का प्रमाण है।
भक्ति का फूल हम धड़कन धड़का कर तेरे बगीचे में हम खिलाएंगे।
...और पढ़ें
6 days ago
                                                                           वादों का मौसम रोज़ नया अख़बार हुआ,
सपनों का सूरज भी कितना बीमार हुआ।

फील गुड की खुशबू आई, फिर खो गई,
मेक इन इंडिया भी पोस्टर का यार हुआ।

काले धन की गंगा कब लौटेगी बोलो,
हर चौखट पर केवल झूठ प्रचार हुआ...और पढ़ें
6 days ago
                                                                           इसी मिट्टी की खुशबू में बसती, मेरी पहचान सुनो।
माँ के आँचल सा प्यारा, मेरा हिंदुस्तान सुनो।

हर श्वास-श्वास में गूँजता, वंदे मातरम् का गान है।
रग-रग में लहराता है, तिरंगे का सम्मान है।

वीरों की चिताओं से रोश...और पढ़ें
6 days ago
                                                                           है अद्भुत ये आलिंगन!
भूख और प्यास से तड़पता शिशु,
माँ के आलिंगन को पा हो जाता तृप्त,
मानो अमृत-पान कर ली हो,
जन्म के साथ ही मोक्ष मिल गया जैसे,
आभास ऐसा कि हो गया मुक्त,
जीवन और मृत्यु के चक्र से!
...और पढ़ें
1 week ago
                                                                           याद करतें है वतन को लोग पन्द्रह अगस्त पर,
क्या माँ याद करती है तुम्हे केवल तुम्हारे जन्मदिन पर,
क्या पत्नि याद करती है तुम्हे केवल शादी की सालगिरह पर,

सोचो हम देश के लिए क्या करते है,
क्या हम उन्हें याद करतें है जो...और पढ़ें
1 week ago
                                                                           राजस्थान की धरती पर,
शौर्य का एक नाम खड़ा है,
पत्थरों में भी जो बोले,
वो चित्तौड़गढ़ किला खड़ा है।

हर दीवार कहती कहानी,
वीरों के बलिदान की,
रानी पद्मिनी की ज्वाला,
मर्यादा और सम्मान की।
...और पढ़ें
1 week ago
X
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर