सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Health & Fitness ›   Health Tips Right Time To Drink Water Pani Peene Ka Sahi Samay Kya hai

Right Time To Drink Water : कहीं आप तो नहीं पीते गलत वक्त पर पानी, जान लें पानी पीने का सही समय

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 27 Aug 2025 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार

Right Time To Drink Water : गलत समय और गलत तरीके से पानी पीने से शरीर पर असर भी गलत ही पड़ता है। आज ही अपने पीने के तरीके में बदलाव करके देखें कि कैसे आपकी सेहत में सकारात्मक अंतर आता है। आइए जानते कि कब पानी पीना सबसे फायदेमंद हो सकता है और कौन से वक्त पर पानी पीने से बचना चाहिए। 

Health Tips Right Time To Drink Water Pani Peene Ka Sahi Samay Kya hai
पानी पीने के सही समय और गलत समय - फोटो : Freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Right Time To Drink Water : पानी पीना सेहत के लिए जरूरी है और गर्मियों में तो जल जिंदगी के लिए अमूल्य हो जाता है। डिहाइड्रेशन से बचने के लिए शरीर को दिनभर में ढाई से तीन लीटर पानी चाहिए होता है। अगर बार-बार प्यास लगे या पेशाब का रंग गहरा हो तो समझ जाएं कि शरीर में डिहाइड्रेशन के संकेत हो सकते हैं। इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए लेकिन पानी पीने का तरीका और समय भी सही होना चाहिए। गलत समय पर पानी पीना फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है। अक्सर लोग यह मान लेते हैं कि जितना ज्यादा पानी पिएंगे, उतना बेहतर है। लेकिन पानी पीने का सही तरीका और समय जानना भी उतना ही जरूरी है। गलत समय और गलत तरीके से पानी पीने से शरीर पर असर भी गलत ही पड़ता है। आज ही अपने पीने के तरीके में बदलाव करके देखें कि कैसे आपकी सेहत में सकारात्मक अंतर आता है। आइए जानते कि कब पानी पीना सबसे फायदेमंद हो सकता है और कौन से वक्त पर पानी पीने से बचना चाहिए। 

loader
Trending Videos

पानी पीने का सही समय
 

सुबह उठते ही खाली पेट

सुबह उठते ही खाली पेट एक से दो गिलास गुनगुना पानी पीना चाहिए, जिससे शरीर में मौजूद विषाक्त तत्व बाहर निकलते हैं। यह मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है और पाचन क्रिया को सक्रिय करता है।

विज्ञापन
विज्ञापन



व्यायाम से पहले और बाद में

कसरत करते समय शरीर की सक्रितया बढ़ जाती है और अंदर से थकान महसूस होती है। साथ ही शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इसलिए व्यायाम से पहले और बाद में पानी जरूर पीना चाहिए। ऐसा करने से शरीर में पानी की कमी को पूरी होती है और मांसपेशियों की थकान कम होती है।


खाने से 30 मिनट पहले

अक्सर लोग भोजन करते समय बीच-बीच में पानी पीते हैं। खाना खाते समय पानी नहीं पीना चाहिए बल्कि जब भी आपको भोजन करना हो, उसके आधे घंटे पहले पानी पीएं। इससे भूख नियंत्रित रहती है और पाचन तंत्र अच्छी तरह काम करता है।


सोने से 1 घंटे पहले

जब रात में बिस्तर जाएं तो पहले पानी पीएं। सोने से एक घंटे पहले पानी पीने से शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है और दिल की कार्यक्षमता बेहतर होती है। इससे आपको रात में नींद में प्यास महसूस नहीं होती और नींद खुलती नहीं है। 


पानी पीने का गलत समय क्या है
 

  • खाने के तुरंत बाद या भोजन के दौरान ज्यादा पानी नहीं पीना चाहिए। इससे पेट का पाचन रस कमजोर होता है और खाना ठीक से नहीं पचता। गैस, अपच और वजन बढ़ने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

  • तेजी से एक साथ बहुत सारा पानी कभी नहीं पीना चाहिए। इससे किडनी पर दबाव पड़ता है और सोडियम लेवल असंतुलित हो सकता है। हमेशा धीरे-धीरे घूंट-घूंट कर पानी पिएं।

  • बहुत ठंडा पानी पीना खासकर खाना खाने के बाद पाचन क्रिया को धीमा करता है और फैट जमने की संभावना बढ़ाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed