सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Health & Fitness ›   New COVID-19 variants Nimbus and Stratus details about NB.1.8.1 and XFG corona Variants

Covid-19: कोरोना के दो वैरिएंट्स NIMBUS और STRATUS को लेकर चर्चा, क्या फिर आ गया नया वैरिएंट?

हेल्थ डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिलाष श्रीवास्तव Updated Thu, 19 Jun 2025 06:10 PM IST
विज्ञापन
सार

  • कोरोना के दो वैरिएंट्स निंबस (Nimbus) और स्ट्राटस (Stratus) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है।
  • कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन वैरिएंट्स की संक्रामकता दर ओमिक्रॉन के पिछले वैरिएंट्स की तुलना में ढाई गुना तक अधिक हो सकती है।
  • क्या ये नए वैरिएंट्स हैं, जिसको लेकर फिर से सभी लोगों को सावधान हो जाना चाहिए?

New COVID-19 variants Nimbus and Stratus details about NB.1.8.1 and XFG corona Variants
कोरोना और इसके नए वैरिएंट्स का खतरा - फोटो : Freepik.com
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Covid-19 News & Updates: पिछले एक महीने से अधिक समय से भारत सहित दुनिया के कई देशों में कोरोनावायरस का प्रकोप देखा जा रहा है। मई में हांगकांग और सिंगापुर से शुरू हुई ये नई लहर देखते ही देखते भारत में भी तेजी से बढ़ने लगी। तीन हफ्तों में ही देश में एक्टिव केस बढ़कर 7400 से अधिक हो गए थे, हालांकि बीते दो-तीन दिनों से संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है।

loader
Trending Videos


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड पर साझा की गई जानकारियों के मुताबिक 19 जून (गुरुवार) को एक्टिव केस घटकर 5976 रह गए हैं, साथ ही नए मामलों में भी अब काफी कमी आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बीते एक दिन में 1200 से अधिक लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं, हालांकि तीन और लोगों के मौत दर्ज की गई हैं। 15 जून (रविवार) को कुल 7383 एक्टिव मामले थे, जो अगले दिन यानी 16 जून को कम होकर 7264 हुए। 17 जून को इसमें और भी गिरावट आई है जब कुल एक्टिव मामले 6836 हो गए। यानी संक्रमण के मामलों में कमी लगातार जारी है। 

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, देश में भले ही कोरोना की रफ्तार में कमी आई है, पर संक्रमण के जोखिमों को लेकर अब भी सावधानी बरतते रहना जरूरी है। भारत में फैले कोरोना के कुछ वैरिएंट्स कई अन्य देशों में गंभीर चिंता बढ़ा रहे हैं, इसलिए कोरोनावायरस को हल्के में लेने की गलती न करें।

New COVID-19 variants Nimbus and Stratus details about NB.1.8.1 and XFG corona Variants
कोरोना के नए वैरिएंट्स के मामले - फोटो : Adobe Stock Photos

दो वैरिएंट्स निंबस और स्ट्राटस

कोरोना के दो वैरिएंट्स निंबस (Nimbus) और स्ट्राटस (Stratus) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन वैरिएंट्स की संक्रामकता दर ओमिक्रॉन के पिछले वैरिएंट्स की तुलना में ढाई गुना तक अधिक हो सकती है। यानी कि जिस आबादी में ये वैरिएंट्स बढ़ना शुरू होते हैं वहां लोगों में तेजी से संक्रमण बढ़ने का खतरा हो सकता है।




क्या ये कोई नए वैरिएंट्स हैं, जिनको लेकर सभी लोगों को अलर्ट हो जाने की आवश्यकता है? आइए इस बारे में विस्तार से समझते हैं।


(ये भी पढ़िए- कोरोना संक्रमितों में देखी गई 'रेजर ब्लेड थ्रोट' की दिक्कत, विशेषज्ञों से जानिए क्या है ये समस्या)

New COVID-19 variants Nimbus and Stratus details about NB.1.8.1 and XFG corona Variants
कोरोना के नए वैरिएंट्स- NB.1.8.1 और XFG - फोटो : Freepik.com

क्या ये कोई नए वैरिेएंट्स हैं?

मेडिकल रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि निंबस और स्ट्राटस कोई नए वैरिएंट्स नहीं हैं, बल्कि ये भारत में तेजी से फैल रहे NB.1.8.1 और XFG वैरिएंट्स का ही उपनाम हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने वर्तमान में छह कोरोना वैरिएंट्स को वैरिएंट अंडर मॉनिटरिंग के रूप में रखा है’– जिसका अर्थ है कि इनके बढ़ते प्रसार और संभावित स्वास्थ्य जोखिमों के कारण इनपर स्वास्थ्य अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर ध्यान देने और ट्रैकिंग की आवश्यकता हो सकती है।

NB.1.8.1 और XFG भी उनमें से हैं। एनबी.1.8.1 को अनौपचारिक रूप से “निंबस” उपनाम दिया गया है, वहीं एक्सएफजी को स्ट्राटस कहा जा रहा है। 

New COVID-19 variants Nimbus and Stratus details about NB.1.8.1 and XFG corona Variants
कोरोनावायरस और इसको लेकर अध्ययन - फोटो : Adobe stock photos

स्ट्राटस को माना जा रहा है अधिक संक्रामकता वाला

डब्ल्यूएचओ ने 23 मई 2025 को अपने लेटेस्ट अपडेट में बताया है कि NB.1.8.1 को लेकर किए गए प्रारंभिक शोध और साक्ष्य बताते हैं कि NB.1.8.1 ओमिक्रॉन वैरिएंट का ही एक रूप है, जिसकी प्रभाविकता और गंभीरता ज्यादा नहीं है। इस वैरिएंट की संक्रामकता दर जरूर अधिक होती है पर इससे अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम नहीं हैं। 

वहीं स्ट्राटस या XFG  वैरिएंट का सबसे पहले कनाडा में पता चला था और इसने तेजी से वैश्विक आबादी को प्रभावित किया है। यूरोप में मई के अंत तक इसके 25% मामले थे, जबकि NB.1.8.1 के मामले 9% थे। यह भारत में भी फैल रहा है, यहां 11 जून तक कोरोना के 206 एक्टिव मामले थे जो 15 जून तक बढ़कर 7400 पहुंच गए थे। हालांकि अब इसमें लगातार कमी आ रही है। 


(कोरोना से ठीक होने के बाद भी पूरी तरह से सेहत में नहीं होता सुधार, चिंता बढ़ा रही है ये रिपोर्ट)

New COVID-19 variants Nimbus and Stratus details about NB.1.8.1 and XFG corona Variants
कोरोना के जोखिमों को जानिए - फोटो : Adobe stock photos

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

स्वास्थ्य विशेषज्ञ पहले से ही कहते रहे हैं कि भारत जैसे बड़े आबादी वाले देश में कोरोना के मामलों में इस तरह का उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। चूंकि संक्रमण का जोखिम लगातार बना हुआ है इसलिए सभी लोगों के लिए बचाव के निरंतर उपाय भी करते रहना जरूरी है। कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर (मास्क, भीड़-भाड़ से बचाव, हाथों की स्वच्छता) का पालन करके संक्रमण की रफ्तार में कमी लाई जा सकती है।

देश में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स (NB.1.8.1 और XFG) की इस लहर की शुरुआत में ही अमर उजाला से बातचीत में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ, गांधीनगर गुजरात में संक्रामक रोग-महामारी विशेषज्ञ डॉ अनीश सिन्हा ने कहा था कि देश में जिस तेजी से संक्रमण बढ़ेगा, उतनी ही तेजी से इसके मामलों में कमी आएगी।



------------
स्रोत
Currently circulating COVID-19 Variants under Monitoring 


अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed