{"_id":"02743766-d5b9-11e2-8462-d4ae52bc57c2","slug":"five-home-remedies-for-mouth-ulcers","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुंह में छाले से छुटकारा दिलाएंगे 5 आसान उपाय","category":{"title":"Healthy Food ","title_hn":"हेल्दी फूड","slug":"healthy-food"}}
मुंह में छाले से छुटकारा दिलाएंगे 5 आसान उपाय
नई दिल्ली/इंटरनेट डेस्क
Updated Mon, 17 Jun 2013 07:50 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सेहत संबंधी कई ऐसी समस्याएं होती हैं जिन्हें हम रोग तो नहीं कह सकते हैं लेकिन दर्द, संक्रमण, खाने और निगलने में दिक्कतें आदि हमारे लिए परेशानी का सबब होती हैं। मुंह के छाले भी एक ऐसी ही समस्या है। इनसे उपचार के लिए अगर बाजार में मिलने वाले जेल या क्रीम उपलब्ध हैं लेकिन आ चाहें तो अपने किचन में मौजूद चीजों से ही इसका उपचार आसानी से कर सकते हैं।

Trending Videos
आइए जानें, मुंह के छाले से छुटकारा पाने के लिए प्रभावी पांच उपाय।
नमक और बेकिंग सोडा
नमक और बेकिंग सोडा को चुटकी भर पानी मिलाएं और छाले पर लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद पानी से कुल्ला करें।
नारियल पानी
नारियल पानी न सिर्फ पेट के लिए अच्छा है बल्कि छालों के दर्द में भी आराम देता है और मुंह को ठंडक पहुंचाता है।
शहद और केला
शहद में केला मिलाकर खाने से भी मुंह के छाले जल्दी ठीक होते हैं और दर्द कम होता है। बहुत अधिक तकलीफ पर इनका पेस्ट बनाकर भी लगाया जा सकता है।
अमरूद का पत्ता
अमरूद के पत्तों का पेस्ट बनाकर छाले पर लगाएं, इससे तुरंत आराम मिलेगा।
आंवला
आंवला को उबालकर पेस्ट बनाएं और छाले पर लगाएं। छाला जल्दी ठीक होगा।
इसके बावजूद भी अगर मुंह में छाला दो सप्ताह तक बना रहता है तो जरूर डॉक्टर से मिलें क्योंकि यह ओरल कैंसर का लक्षण भी हो सकता है।
किचन में मौजूद 'दमा से लेकर कैंसर' का इलाज जानने के लिए यहां क्लिक करें।
विज्ञापन
विज्ञापन