{"_id":"692fe3fa8a38d6b7cb0c2b8c","slug":"green-flags-in-relationship-tips-sahi-partner-ki-pehchan-kaise-karen-in-hindi-2025-12-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Relationship Tips: रिश्ते में सही इंसान की पहचान कैसे करें? इन 10 ग्रीन सिग्नल को अनदेखा न करें","category":{"title":"Relationship","title_hn":"रिलेशनशिप","slug":"relationship"}}
Relationship Tips: रिश्ते में सही इंसान की पहचान कैसे करें? इन 10 ग्रीन सिग्नल को अनदेखा न करें
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Wed, 03 Dec 2025 12:47 PM IST
सार
Green Flag In Relationship: किसी भी रिश्ते में ए्क सही साथी की पहचान के लिए सिर्फ उसकी नकारात्मकता से जज न करें। बल्कि उन संकेतों पर भी ध्यान दें जो एक अच्छे साथी में होते हैं। इन्हें ग्रीन फ्लैग्स कहते हैं।
विज्ञापन
ये ग्रीन फ्लैग दिखें तो समझिए सच्चा साथी मिल गया
- फोटो : Adobe
विज्ञापन
विस्तार
Green Flags In Relationship: अक्सर जब हम प्यार या पार्टनर की तलाश करते हैं तो सामने वाले के नकारात्मक या रिलेशनशिप के टर्म Red Flags पर ध्यान देते हैं। जैसे कौन सा इंसान गलत है, कौन सी आदत नुकसानदेह है आदि। लेकिन इन सब में हम उनकी अच्छाई को नजरअंदाज न करें, यानी रिश्ते के लिए कौन ग्रीन फ्लैग है, इस पर ध्यान देने से ही आप जान पाएंगे कि कौन सच में आपके लिए सही साथी है। ग्रीन फ्लैग उन संकेतों की तरह हैं जो बताते हैं कि यह रिश्ता सिर्फ प्यार नहीं, भरोसा और भविष्य की नींव है।
Trending Videos
रिश्ते में सही साथी बेहद जरूरी है क्योंकि सही इंसान आपके अंदर छिपी सबसे खूबसूरत चीज़ उजागर करता है और गलत इंसान उसे दबा देता है। प्यार तभी खूबसूरत लगता है जब वह आपको आप बनने दे। इसलिए ये न देखें कि आप किससे प्यार या पसंद करते हैं, बल्कि ये देखें कि वह आपको कितनी हरी झंड़ी दिखा रहे हैं। Green Flags पहचानिए क्योंकि रिश्ता दिल से बनता है, लेकिन बुद्धि से बचता है। ये हैं रिश्ते में सही इंसान की पहचान के लिए ग्रीन फ्लैग।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे करें Green Flags की पहचान
वो कौन-से इशारे हैं जो बताते हैं कि सामने वाला इंसान आपको खोना नहीं, पाना चाहता है। रिश्ते में ग्रीन फ्लैग्स प्यार में सच की पहचान का एक जरिया है।
- अगर साथी आपका बात सुनता है, सिर्फ बोलता नहीं है। रिश्ते में सुनना सबसे बड़ी मोहब्बत का संकेत है। अगर साथी आपको सुनता नहीं, तो यानी उसे आपकी बातों व विचारों की परवाह नहीं।
- सही साथी आप जैसे हैं वैसा ही स्वीकारता है। जब साथी आपको बदलने की कोशिश न करे, बल्कि सहेजने की आदत बनाएं तो समझ जाइए कि वही है जिसके साथ जीवन बिताया जा सकता है।
- सही इंसान सीमाओं का सम्मान करना जानता है। न का मतलब ना ही होता है, ये वह समझें। प्यार में भी सहमति जरूरी है, बिना सहमति मनमानी करने वाला रिश्ते को टाॅक्सिक बना देता है।
- हर छोटी-बड़ी बात में पारदर्शिता रखने वाला ग्रीन फ्लैग होता है। सही इंसान रिश्ते में कुछ छुपाता न हो, क्योंकि बातें छुपाया वफादारी नहीं होती, बल्कि झूठ की शुरुआत होती है।
- आपकी उन्नति का समर्थन करने वाला रिश्ते के लिए सही साथी बन सकता है। ऐसा साथी जो आपके करियर, आपकी उड़ान को रोकना चाहे, वह प्यार नहीं आपको कैदी बना देता है।
- गुस्सा आना स्वाभाविक है,लेकिन जो फिर भी अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें। ग्रीन फ्लैग गुस्से या विवाद की स्थिति में भी सम्मान करना नहीं छोड़ते। जहां सम्मान न हो, वहां प्यार बचा पाना मुश्किल होता है।
- जो आप पर भरोसा करें। बार-बार फोन चेक न करें। आंखों से ही आपकी सच्चाई को समझ जाए और भरोसा रखें, क्योंकि रिश्ते के लिए विश्वास सबसे जरूरी है।
- ग्रीन फ्लैग्स वाले इंसान में जिम्मेदारी निभाने की क्षमता होती है। वह भविष्य की योजनाएं बनाना जानता हो। वह जरूर आपको भविष्य में खुश रख सकता है।
- भावनात्मक सुरक्षा का संकेत देने वाला सही जीवनसाथी बन सकता है। जिस शख्स के साथ रोना भी आसान लगता है। वह आपका असल कंफर्ट होता है।
- रिश्ते में ग्रीन फ्लैग वही है जो आपके रिलेशनशिप में दोनों को बराबर समझें। एक मालिक और दूसरा उसके ऊपर निर्भर या गुलाम न मानें। जहां बराबरी नहीं, वहां प्यार झूठा है।