सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Travel ›   Best Winter Sweets in Delhi You Can Only Taste During Cold Season dilli ki khaas mithai

Winter Sweets in Delhi: सिर्फ सर्दियों में मिलती हैं ये मिठाइयां! दिल्ली वालों की है सबसे पसंदीदा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 02 Dec 2025 04:22 PM IST
सार

Winter Sweets in Delhi: यहां मिठाई सिर्फ पेट नहीं, आत्मा को भी गर्माहट देती है। तो इस सर्दी, ठंड को मीठा बनाइए और दिल्ली के इन डेज़र्ट्स का मज़ा जरूर लीजिए! आइए, चलते हैं दिल्ली की मीठी गलियों में।

विज्ञापन
Best Winter Sweets in Delhi You Can Only Taste During Cold Season dilli ki khaas mithai
सर्दियों की मिठाइयां - फोटो : Adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Winter Sweets in Delhi: दिल्ली की सर्दियां सिर्फ़ कोहरा और गरम चाय भर नहीं लातीं। ये मिठास का मौसम भी साथ लाती है। जैसे ही पारा गिरता है, राजधानी की गलियां और बाजार मीठे सुगंध से भर जाते हैं। गाजर के हलवे की भाप, गजक की खनक और दौलत की चाट का स्वाद, ये सब मिलकर दिल्ली की सर्दियों को त्योहार बना देते हैं।

Trending Videos


यह शहर जानता है सर्दियों में मिठाई सिर्फ़ स्वाद नहीं, एक विरासत है। एक ऐसा रस्मो-रिवाज जो हर पीढ़ी निभाती आई है। इन मीठी परंपराओं के बिना दिल्ली की सर्दी अधूरी है। यहां मिठाई सिर्फ पेट नहीं, आत्मा को भी गर्माहट देती है। तो इस सर्दी, ठंड को मीठा बनाइए और दिल्ली के इन डेज़र्ट्स का मज़ा जरूर लीजिए! आइए, चलते हैं दिल्ली की मीठी गलियों में।
विज्ञापन
विज्ञापन



गजक और रेवड़ी

ये सिर्फ सर्दियों में ही खाने का मजा है। और ये मजा आपको मिलेगा चांदनी चौक, सदर बाजार और करोल बाग में। जहाँ से दिल्लीवालों की सर्दियां मीठी होना शुरू होती हैं। तिल की खुशबू, गुड़ की मिठास, गजक और रेवड़ी सिर्फ़ सर्दियों में ही अपना असली स्वाद दिखाती हैं। इसे चखने के लिए पूरी दिल्ली इंतज़ार करती है।


गाजर का हलवा

दिल्ली के गोल मार्केट और चावड़ी बाजार के हलवाई जैसे जादूगर बन जाते हैं। यहां सबसे टेस्टी गाजर का हलवा परोसा जाता है। देसी घी, सूखे मेवे और लाल गाजर ये मिलकर सर्दियों में गाजर के हलवे की महक फैलाते हैं, जो दूर दूर से लोगों को अपनी ओर खींचती है।

मूंग दाल हलवा

सीपी और चावड़ी बाजार का गरमागरम मूंग दाल हलवा दिल्ली वालों के बीच काफी मशहूर है। केसर, घी और मेवों से तैयार किए जाने वाले मूंग दाल हलवा का स्वाद सिर्फ़ सर्दियों में ही मिलता है और जो एक बार चख ले, उसका दिल यहीं अटक जाता है।


जलेबी संग रबड़ी 

कुरकुरी, मलाईदार और लाजवाब जलेबी और रबड़ी का ये मिश्रण चांदनी चौक, जामा मस्जिद के पास और कमला नगर में चख सकते हैं। यहाँ की जलेबी-रबड़ी किसी भी मीठा प्रेमी को झुका दे। सर्दियों में गरम जलेबी और ठंडी रबड़ी का कॉम्बो बहुत लाजवाब हो जाता है।


गर्मागर्म गुलाब जामुन

बंगाली मार्केट, करोल बाग, राजौरी और गोल मार्केट में घी में तले, चाशनी में भीगे, गरमागरम गुलाब जामुन जब सर्दियों में परोसे जाते हैं तो लोग एक और, एक और करते हैं और थमने का नाम नहीं लेना चाहते हैं। दिल्ली की सर्दियों की सबसे प्यारी खुशबू देती है।


दौलत की चाट 

दारिबा कलन, शीशगंज गुरुद्वारा, चांदनी चौक और चावड़ी बाजार—यहाँ सर्दियाँ आते ही उभरती है यह हवा-सी हल्की अनोखी मिठाई। दूध, हवा और जादू का संगम… दौलत की चाट दिल्ली की पहचान है।


 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed