सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Travel ›   Year Ender 2025 Viral Travel Trends From Solo Women Trips To Workation

Year Ender 2025: इस साल के सबसे वायरल ट्रैवल ट्रेंड्स, सोलो महिला ट्रिप से लेकर WFA तक

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Wed, 03 Dec 2025 11:02 AM IST
सार

Year Ender 2025 Travel Trends: 2025 वह साल रहा, जब भारतीय यात्रियों की सोच में बड़ा बदलाव दिखा। लोग महज छुट्टियां मनाने या स्थल की सैर के लिए नहीं गए, बल्कि लोगों ने अनुभव के लिए यात्रा की। आइए जानते हैंं उन ट्रैवल ट्रेंड्स के बारे में जिन्होंने 2025 की ट्रैवल डायरी में सबसे ज्यादा हैशटैग बनाएं। 

विज्ञापन
Year Ender 2025 Viral Travel Trends From Solo  Women Trips To Workation
2025 ट्रैवल ट्रेंड्स - फोटो : Adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साल 2025 अपने साथ कई यादें लेकर जा रहा है। इस साल बहुत कुछ नया हुआ या अलग हुआ जो ट्रेंड बन गया। लोगों ने साल 2025 में कुछ चीजों को बहुत पसंद किया, जिसमें से एक यात्रा है। भारत की युवा पीढ़ी अब सफर को केवल छुट्टी नहीं, अपनी पहचान और स्वतंत्रता का विस्तार मानती है। 2025 वह साल रहा, जब भारतीय यात्रियों की सोच में बड़ा बदलाव दिखा। लोग महज छुट्टियां मनाने या स्थल की सैर के लिए नहीं गए, बल्कि लोगों ने अनुभव के लिए यात्रा की। लोगों ने लग्जरी होटल में रिलैक्स करने के बजाए उन पलों को जीना चुना, और फोटो नहीं यादें बनाने पर फोकस किया। आइए जानते हैंं उन ट्रैवल ट्रेंड्स के बारे में जिन्होंने 2025 की ट्रैवल डायरी में सबसे ज्यादा हैशटैग बनाएं। 

Trending Videos

 

  • सोलो वुमेन ट्रैवल का नया दौर

भारतीय महिलाएं इस वर्ष और अधिक साहस के साथ दुनिया देखने निकलीं। ऋषिकेश के घाटों से लेकर ग्रीस के बीच तक महिला सोलो ट्रिप करती दिखीं। सुरक्षा, मोबाइल ऐप्स और महिला-फ्रेंडली हॉस्टल्स ने उन्हें आगे बढ़ाया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
  • वर्क फ्राम एनीवेयर आया काम 

इस साल लोगों ने अपना लैपटाॅप उठाया और पर्यटन स्थलों को अपना दफ्तर बनाया। साल 2025 में वर्केशन और WFA यानी कहीं से भी काम वाले ट्रेंड ने जोर पकड़ा।  इस ट्रेंड में लैपटॉप और पहाड़, जूम और समुंदर यानी ऑफिस का रूप बदल गया। लोगों ने Work From Anywhere के लिए मनाली, कूर्ग और गोवा को पहली पसंद बनाया। 

  • सोलो ट्रैवल

इस तरह की यात्रा में लोगों में जल्दी जल्दी सबकुछ घूमने की होड़ नहीं दिखी, बल्कि कम रफ्तार में ज्यादा अनुभव प्राप्त करना मंशा रही। लोग घूमने नहीं निकले, बल्कि जीने निकले। इस अनुभव को प्राप्त करने के लिए लोगों में ट्रेन यात्राएं, होमस्टे और ग्रामीण पर्यटन का सबसे ज्यादा क्रेज बढ़ा।

 

  • इको और सस्टेंबल टूरिज्म

साल 2025 में ईको फ्रेंडली यात्राओं को बढ़ावा मिला, जिसमें अब प्रकृति को नुकसान पहुंचाकर नहीं पर्यटन नहीं हुआ। कचरा मुक्त ट्रेकिंग, ईको-फ्रेंडली होटल और लोकल बिज़नेस सपोर्ट 2025 के स्टार रहे।

  • शिखर तक रोमांचक सफर

इस साल रोमांचक सफर का क्रेज और बढ़ा। लोग स्काइडाइविंग, केविंग, हाई ट्रेकिंग जैसे जोखिम वाले रोमांच की तलाश में निकले।

  • आध्यात्मिक यात्राएं 

साल 2025 की शुरुआत में महाकुंभ का आगाज हुआ, लगभग पूरे देश से लोग कुंभ में संगम स्नान के लिए पहुंचे, जो ट्रेंड हो गया। इसके अलावा ये साल आध्यात्ममिक यात्राओं का रहा। बद्रीनाथ, मथुरा बरसाना, बनारस की यात्राएं की गईं। मेडिकेशन कैंप, योग हाॅलिडे भी चलन में आए। मन की शांति के लिए 2025 में यात्राएं हुईं।

  • वीकेंड इस्केप

    लोग घूमने के लिए लंबी छुट्टियों के इंतजार में नहीं रहे, बल्कि वीकेंड ट्रिप की ओर अधिक बढ़े। ढाई दिन की यात्रा का क्रेज देखने को मिला। इस तरह की यात्रा ने रिश्तों और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को बचाए रखा। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed