सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Relationship ›   Mothers Day 2025 Date Celebration Ideas and Full Preparation Tips

Mothers Day 2025 : इस साल मदर्स डे कब है? तारीख जानकर सेलिब्रेशन के लिए करें तैयारी

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Tue, 29 Apr 2025 01:11 PM IST
विज्ञापन
सार

मदर्स डे का इतिहास और महत्व क्या है और अगर आप अपनी मां को खास महसूस कराना चाहते हैं तो कैसे व क्या तैयारी करें।

Mothers Day 2025 Date Celebration Ideas and Full Preparation Tips
मदर्स डे - फोटो : Adobe
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

Mothers Day 2025: मां -बच्चे का रिश्ता सबसे मजबूत और सबसे खास होता है। यह वह निस्वार्थ संबंध होता है, जिसमें एक महिला बच्चे के जन्म से पहले ही उससे शारीरिक और मानसिक तौर पर जुड़ जाती है। जब बच्चा मां की कोख में नौ महीने रहता है तो माता और शिशु के बीच एक अटूट रिश्ता बन जाता है। माता बच्चे के जन्म से लेकर जीवन भर बच्चे के लिए प्रेम और समर्पण की भावना रखती है। मां बच्चे की खुशी, उनके स्वास्थ्य और उसके खुशहाल जीवन के लिए जो सब करती है, वह शायद ही कोई सोच भी सके।

Trending Videos


ऐसे में मां के मातृत्व को सम्मान देने के लिए हर साल मई माह में मदर्स डे मनाया जाता है। आइए जानते हैं 2025 में मातृत्व दिवस कब मनाया जा रहा है। मदर्स डे का इतिहास और महत्व क्या है और अगर आप अपनी मां को खास महसूस कराना चाहते हैं तो कैसे व क्या तैयारी करें।
विज्ञापन
विज्ञापन






मदर्स डे 2025 कब है?

भारत समेत दुनिया के कई देशों में मदर्स डे मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 11 मई 2025 को मनाया जाएगा। यह दिन मां के प्रेम, त्याग और योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित होता है।

मदर्स डे का इतिहास

मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका की ऐना जार्विस नाम की बेटी ने की। ऐना ने 1907 में अपनी मां की याद में एक स्मरण सभा आयोजित की थी। उन्होंने मां के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए एक विशेष दिन मनाने की मांग की। बाद में 1914 में अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया। इसके बाद से धीरे-धीरे दुनिया के अन्य देशों में भी यह दिन मनाया जाने लगा।


मदर्स डे सेलिब्रेशन के लिए तैयारी के टिप्स
 

  • मदर्स डे पर मां के लिए खास सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। उनकी पसंद का भोजन बना सकते हैं या बाहर खाने के लिए भी जा सकते हैं। चाहें तो घर पर ही छोटी सी सरप्राइज पार्टी या गेट-टुगेदर रखकर पूरे परिवार के साथ मदर्स डे मना सकते हैं। 
  • मां को कोई खास तोहफा दें। उनके लिए दिल से लिखा हुआ कोई पत्र,पेंटिंग या खुद से बनाया कोई गिफ्ट तैयार कर सकते हैं जो मां के दिल को छू लेगा। आप उनके पुराने फोटो से एक सुंदर कोलाज भी बना सकते हैं।
  • मदर्स डे को मां के लिए आराम वाला दिन बनाएं। इस दिन मां को कोई काम न करने दें। उनके सारे घरेलू काम खुद संभालें ताकि वह एक दिन बिना किसी चिंता के विश्राम कर सकें।
  • आप चाहें तो स्पेशल आउटिंग या ट्रिप प्लान कर सकते हैं। मां को किसी मंदिर, बगीचे, या उनकी पसंदीदा जगह पर घुमाने ले जाएं। एक छोटा वीकेंड गेटवे भी बहुत अच्छा रहेगा।
  • अगर मां की सेहत ठीक नहीं है तो उनका हेल्थ चेकअप करा सकते हैं। कोई वेलनेस पैकेज या हेल्थ गिफ्ट जैसे स्पा बुक कराएं, फिटनेस ट्रैकर, स्मार्ट वाॅच आदि भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।


 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed