Mothers Day 2025 : इस साल मदर्स डे कब है? तारीख जानकर सेलिब्रेशन के लिए करें तैयारी
मदर्स डे का इतिहास और महत्व क्या है और अगर आप अपनी मां को खास महसूस कराना चाहते हैं तो कैसे व क्या तैयारी करें।


विस्तार
Mothers Day 2025: मां -बच्चे का रिश्ता सबसे मजबूत और सबसे खास होता है। यह वह निस्वार्थ संबंध होता है, जिसमें एक महिला बच्चे के जन्म से पहले ही उससे शारीरिक और मानसिक तौर पर जुड़ जाती है। जब बच्चा मां की कोख में नौ महीने रहता है तो माता और शिशु के बीच एक अटूट रिश्ता बन जाता है। माता बच्चे के जन्म से लेकर जीवन भर बच्चे के लिए प्रेम और समर्पण की भावना रखती है। मां बच्चे की खुशी, उनके स्वास्थ्य और उसके खुशहाल जीवन के लिए जो सब करती है, वह शायद ही कोई सोच भी सके।
ऐसे में मां के मातृत्व को सम्मान देने के लिए हर साल मई माह में मदर्स डे मनाया जाता है। आइए जानते हैं 2025 में मातृत्व दिवस कब मनाया जा रहा है। मदर्स डे का इतिहास और महत्व क्या है और अगर आप अपनी मां को खास महसूस कराना चाहते हैं तो कैसे व क्या तैयारी करें।
मदर्स डे 2025 कब है?
भारत समेत दुनिया के कई देशों में मदर्स डे मई माह के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल मदर्स डे 11 मई 2025 को मनाया जाएगा। यह दिन मां के प्रेम, त्याग और योगदान को सम्मान देने के लिए समर्पित होता है।
मदर्स डे का इतिहास
मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका की ऐना जार्विस नाम की बेटी ने की। ऐना ने 1907 में अपनी मां की याद में एक स्मरण सभा आयोजित की थी। उन्होंने मां के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए एक विशेष दिन मनाने की मांग की। बाद में 1914 में अमेरिका के राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया। इसके बाद से धीरे-धीरे दुनिया के अन्य देशों में भी यह दिन मनाया जाने लगा।
मदर्स डे सेलिब्रेशन के लिए तैयारी के टिप्स
- मदर्स डे पर मां के लिए खास सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। उनकी पसंद का भोजन बना सकते हैं या बाहर खाने के लिए भी जा सकते हैं। चाहें तो घर पर ही छोटी सी सरप्राइज पार्टी या गेट-टुगेदर रखकर पूरे परिवार के साथ मदर्स डे मना सकते हैं।
- मां को कोई खास तोहफा दें। उनके लिए दिल से लिखा हुआ कोई पत्र,पेंटिंग या खुद से बनाया कोई गिफ्ट तैयार कर सकते हैं जो मां के दिल को छू लेगा। आप उनके पुराने फोटो से एक सुंदर कोलाज भी बना सकते हैं।
- मदर्स डे को मां के लिए आराम वाला दिन बनाएं। इस दिन मां को कोई काम न करने दें। उनके सारे घरेलू काम खुद संभालें ताकि वह एक दिन बिना किसी चिंता के विश्राम कर सकें।
- आप चाहें तो स्पेशल आउटिंग या ट्रिप प्लान कर सकते हैं। मां को किसी मंदिर, बगीचे, या उनकी पसंदीदा जगह पर घुमाने ले जाएं। एक छोटा वीकेंड गेटवे भी बहुत अच्छा रहेगा।
- अगर मां की सेहत ठीक नहीं है तो उनका हेल्थ चेकअप करा सकते हैं। कोई वेलनेस पैकेज या हेल्थ गिफ्ट जैसे स्पा बुक कराएं, फिटनेस ट्रैकर, स्मार्ट वाॅच आदि भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है।