{"_id":"681d8e5114cc6daf650e13db","slug":"maharana-pratap-jayanti-2025-quotes-slogan-thoughts-wishes-wallpapers-deshbhakti-ke-nare-suvichar-in-hindi-2025-05-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Maharana Pratap Jayanti 2025: महाराणा प्रताप की जयंती पर देशवासियों को भेजें हौसले बुलंद करने वाले संदेश","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
Maharana Pratap Jayanti 2025: महाराणा प्रताप की जयंती पर देशवासियों को भेजें हौसले बुलंद करने वाले संदेश
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 09 May 2025 10:41 AM IST
सार
Maharana Pratap Jayanti 2025 Quotes महाराणा प्रताप की शौर्य और वीरता की कहानी इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। ऐसे में महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर अपनों को ऊर्जा से भर देने वाले और हौंसलों को बुलंद कर देने वाले सुविचार भेजकर शुभकामनाएं दें।
विज्ञापन

महाराणाा प्रताप की जयंती पर मजबूत हौसलों के लिए पढ़ें ये सुविचार
- फोटो : Instagram

Maharana Pratap Jayanti 2025 Quotes: अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक, आज यानी 9 मई को मेवाड़ के शासक महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जा रही है। हर साल दो बार महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है। पहली अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 9 मई को और दूसरी हिंदू पंचांग के अनुसार। हिंदू पंचांग के मुताबिक, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को महान वीर योद्धा महाराणा प्रताप का जन्म हुआ था। महाराणा प्रताप ने मुगलों के खिलाफ युद्ध लड़े। मुगल सम्राट अकबर को रणभूमि में कई बार टक्कर दी। महाराणा प्रताप ने अकबर के सामने कभी घुटने नहीं टेके, इसके एवज में वह परिवार संग जंगलों में भटके। उनके शौर्य और वीरता की कहानी इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। ऐसे में महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर अपनों को ऊर्जा से भर देने वाले और हौंसलों को बुलंद कर देने वाले सुविचार भेजकर शुभकामनाएं दें।
Trending Videos

महाराणा प्रताप जयंती पर हौसले बुलंद करने वाले विचार
- फोटो : Amar Ujala
शौर्य की एक नई परिभाषा लिखी थी,
बुलंदी की एक नई गाथा लिखी थी।
मरे हुए भार में जिसने नई जान फूंकी थी,
उस महाराणा प्रताप को शत-शत नमन।
बुलंदी की एक नई गाथा लिखी थी।
मरे हुए भार में जिसने नई जान फूंकी थी,
उस महाराणा प्रताप को शत-शत नमन।
विज्ञापन
विज्ञापन

महाराणा प्रताप जयंती पर हौसले बुलंद करने वाले विचार
- फोटो : Amar Ujala
राजपुताने की आन है राणा,
राजपुताने की शान है राणा।
वीरों के लिए पैगाम है राणा,
भारत के वीर पुत्र का नाम है राणा।
राजपुताने की शान है राणा।
वीरों के लिए पैगाम है राणा,
भारत के वीर पुत्र का नाम है राणा।

महाराणा प्रताप जयंती पर हौसले बुलंद करने वाले विचार
- फोटो : Amar Ujala
मातृभूमि के लिए सर्वस्व निछावर कर जाऊंगा
वक्त आने पर मैं भी मेवाड़ी राणा बन जाऊंगा।
पल-पल जिया जो इस मिट्टी के लिए
मैं भी वही महाराणा प्रताप बन जाऊंगा।
वक्त आने पर मैं भी मेवाड़ी राणा बन जाऊंगा।
पल-पल जिया जो इस मिट्टी के लिए
मैं भी वही महाराणा प्रताप बन जाऊंगा।
विज्ञापन

महाराणा प्रताप जयंती पर हौसले बुलंद करने वाले विचार
- फोटो : Amar Ujala
चढ़ चेतक पर तलवार उठा,
रखता था भूतल पानी को।
राणा प्रताप सिर काट-काट,
करता था सफल जवानी को।