
Maharana Pratap Jayanti 2025: महाराणा प्रताप की जयंती पर देशवासियों को भेजें हौसले बुलंद करने वाले संदेश
Maharana Pratap Jayanti 2025 Quotes महाराणा प्रताप की शौर्य और वीरता की कहानी इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। ऐसे में महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर अपनों को ऊर्जा से भर देने वाले और हौंसलों को बुलंद कर देने वाले सुविचार भेजकर शुभकामनाएं दें।



शौर्य की एक नई परिभाषा लिखी थी,
बुलंदी की एक नई गाथा लिखी थी।
मरे हुए भार में जिसने नई जान फूंकी थी,
उस महाराणा प्रताप को शत-शत नमन।

राजपुताने की आन है राणा,
राजपुताने की शान है राणा।
वीरों के लिए पैगाम है राणा,
भारत के वीर पुत्र का नाम है राणा।

मातृभूमि के लिए सर्वस्व निछावर कर जाऊंगा
वक्त आने पर मैं भी मेवाड़ी राणा बन जाऊंगा।
पल-पल जिया जो इस मिट्टी के लिए
मैं भी वही महाराणा प्रताप बन जाऊंगा।

चढ़ चेतक पर तलवार उठा,
रखता था भूतल पानी को।
राणा प्रताप सिर काट-काट,
करता था सफल जवानी को।