{"_id":"68c8e80b332bd18a950160e7","slug":"shardiya-navratri-2025-fasting-tips-how-to-balance-office-work-and-vrat-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Navratri 2025: दफ्तर और व्रत दोनों को कैसे बैलेंस करें? ताकि नवरात्रि उपवास में न आए बाधा","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"लाइफ स्टाइल","slug":"lifestyle"}}
Navratri 2025: दफ्तर और व्रत दोनों को कैसे बैलेंस करें? ताकि नवरात्रि उपवास में न आए बाधा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:58 AM IST
विज्ञापन
सार
Shardiya Navratri 2025 जब दफ्तर की डेडलाइन और नवरात्रि का उपवास एक साथ आ जाएं तो काम और व्रत दोनों को साथ संभालने के लिए कुछ तरीके अपना सकती हैं। सही प्लानिंग और लाइफस्टाइल बदलाव से आप ऑफिस और उपवास दोनों को बैलेंस कर सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के। आइए जानते हैं कैसे?

दफ्तर में काम करती महिला
- फोटो : Adobe
विज्ञापन
विस्तार
Shardiya Navratri 2025 : नवरात्रि नौ दिनों की पर्व है, जो सिर्फ आध्यात्म और शक्ति से जुड़ा हुआ नहीं है, बल्कि अनुशासन और आत्मसंयम का भी पर्व है। नवरात्रि के नौ दिन की शुरुआत बेहद भक्तिमय तरीके से होती है। जो लोग उपवास रखते हैं, वह देवी दुर्गा की पूजा करते हैं, हवन या पाठ करते हैं। हालांकि इस बीच दफ्तर और कामकाज को संभालना भी बड़ी जिम्मेदारी होती है। थकान, डिहाइड्रेशन और टाइम मैनेजमेंट की दिक्कतें इस चुनौती को और बढ़ा देती हैं। व्रत और दफ्तर दोनों के बीच संतुलन बनाना नवरात्रि के दौरान चुनौतीपूर्ण हो सकता है। ऐसे में इस नवरात्रि 2025 में ऑफिस और व्रत दोनों को बैलेंस कर एक नया अनुभव लें।

Trending Videos
जब दफ्तर की डेडलाइन और नवरात्रि का उपवास एक साथ आ जाएं तो काम और व्रत दोनों को साथ संभालने के लिए कुछ तरीके अपना सकती हैं। सही प्लानिंग और लाइफस्टाइल बदलाव से आप ऑफिस और उपवास दोनों को बैलेंस कर सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी के। आइए जानते हैं कैसे?
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह की तैयारी से करें दिन की शुरुआत
दफ्तर जाने से पहले हल्का लेकिन एनर्जी देने वाला आहार लें, जैसे फल, दूध, साबूदाना खिचड़ी या सिंघाड़े के आटे से बना फलाहारी व्यंजन। इससे शरीर को आवश्यक पोषण मिलेगा और आप पूरे दिन एनर्जेटिक महसूस करेंगे।
व्रत और काम का स्मार्ट टाइम मैनेजमेंट
काम की प्राथमिकता तय करें। सबसे कठिन या डेडलाइन वाले टास्क सुबह पूरे करें, ताकि शाम तक आपका फोकस ज्यादा ऊर्जा खर्च न करे। बीच-बीच में छोटे ब्रेक लें, ताकि शरीर और मन दोनों तरोताज़ा रहें।
हाइड्रेशन का रखें खास ख्याल
नवरात्रि के उपवास में सबसे बड़ी समस्या डिहाइड्रेशन होती है। दफ्तर में काम करते समय पानी, नारियल पानी, नींबू पानी या छाछ जैसे पेय पदार्थ साथ रखें। ये आपको थकान और चक्कर आने से बचाएँगे।
स्मार्ट स्नैकिंग अपनाएं
दफ्तर में भूख लगने पर जंक फूड की बजाय फल, मखाना, मूंगफली या खजूर जैसे हेल्दी स्नैक्स खाएँ। इससे एनर्जी भी बनी रहेगी और व्रत का उल्लंघन भी नहीं होगा।
तनाव मुक्त रहने के लिए अपनाएं पॉजिटिव रूटीन
ऑफिस वर्कलोड और व्रत के बीच तनाव बढ़ना आम है। छोटी-छोटी प्राणायाम या मेडिटेशन प्रैक्टिस ऑफिस ब्रेक में करें। इससे दिमाग शांत रहेगा और ऊर्जा संतुलित रहेगी।