Statue of Unity: लौह पुरुष को समर्पित भारत का गर्व, जानिए कैसे करें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सैर
Statue of Unity: जानिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की खासियत, टिकट दरें, घूमने का सही समय और यात्रा गाइड। लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रेरणा से बनी दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा।
 
                            विस्तार
Statue Of Unity Travel: सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 150वीं जयंती मनाई जा रही है। भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल वो नाम है, जिसने बिखरे हुए भारत को एकता की डोर में बांधा। उन्हीं की याद में नर्मदा के किनारे दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी खड़ी है। यह सिर्फ एक स्मारक नहीं, बल्कि भारत की एकता, साहस और नेतृत्व की पहचान है। अगर आप इतिहास, आर्किटेक्चर और नेचर से जुड़ा एक शानदार ट्रैवल अनुभव चाहते हैं, तो गुजरात की यह यात्रा आपके लिए यादगार साबित होगी। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी केवल एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का प्रतीक है। यह हमें याद दिलाती है कि एकता में ही हमारी ताकत है, और सरदार पटेल का यह सपना आज पत्थर में नहीं, हर भारतीय के हृदय में धड़कता है। अगर आपने अब तक इस जगह की सैर नहीं की तो अगला ट्रैवल प्लान यहीं बनाइए।
 
क्या है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की खासियत
- दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा : गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 182 मीटर ऊंची स्मारक है। यह प्रतिमा चीन के स्प्रिंग टेंपल बुद्ध से भी दोगुनी है और दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का खिताब जीत चुकी है।
- सरदार पटेल की यह प्रतिमा नर्मदा नदी के तट पर स्थित है। यह सरदार सरोवर डैम के पास, केवड़िया (अब एकता नगर) में बना है।
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण लगभग 2,989 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है और इसे तैयार होने में लगभग पाँच साल का वक्त लगा।
- इस निर्माण कार्य को इंजीनियरिंग का चमत्कार भी कह सकते हैं। इसमें 1,700 टन कांस्य और 22,500 टन स्टील का उपयोग किया गया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                स्मारक में शामिल आकर्षण 
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में म्यूज़ियम और ऑडियो-विजुअल गैलरी बनी है जो पटेल जी के जीवन को दर्शाती है।
- इसमें व्यूइंग गैलरी है जो कि 153 मीटर ऊंचाई पर है। यहां से सरदार सरोवर और सतपुड़ा की अद्भुत झलक दिखती है।
- लेजर लाइट शो के जरिए हर शाम सरदार पटेल के जीवन पर आधारित भव्य प्रस्तुति देखने को मिलती है।
- एकता नर्सरी, वैली ऑफ फ्लॉवर्स, जंगल सफारी, पेटिंग ज़ू पूरे परिवार के लिए आकर्षण है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                कैसे पहुंचें स्टैच्यू ऑफ यूनिटी?
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से निकटतम शहर वडोदरा है जो कि 90 किमी की दूरी पर है। वडोदरा और केवड़िया स्टेशन से सीधी ट्रेन सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा वडोदरा एयरपोर्ट से टैक्सी द्वारा दो घंटे की दूरी का सफर तय करके पहुंचा जा सकता है।  सड़क मार्ग से सफर के लिए अहमदाबाद से लगभग 200 किमी की यात्रा कर सकते हैं। अच्छी सड़क और सुंदर प्राकृतिक नजारे देखने को मिल सकते हैं। 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                टिकट और घूमने का समय
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सैर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक की जा सकती है। यहां एंट्री के लिए टिकट पर व्यय करना पड़ता है। वयस्क के लिए 150 रुपये, 3 से 15 वर्ष के बच्चों का टिकट 90 रुपये है। अगर आप व्यूइंग गैलरी सहित टिकट खरीद रहे हैं तो लगभग 380 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। साथ ही लेज़र शो देखने के लिए अलग पास भी उपलब्ध है। यहां घूमने के लिए ऑनलाइन बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट से भी कर सकते हैं। 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                आसपास घूमने की जगहें
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                अब अगर आप इतनी दूर घूमने के लिए आ रहे हैं तो आसपास की जगहों की सैर भी कर सकते हैं। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास ही वैली ऑफ फ्लॉवर्स स्थित है, जहां 20,000 से अधिक फूलों की प्रजातियां देखने को मिल जाएगी। मानसून में झरनों का ट्रेक रूट देखने जा सकते हैं जहां का नजारा बेहद सुंदर होता है।  नर्मदा नदी पर रोमांचक नौका यात्रा के लिए एकता क्रूज की सैर करें। साथ ही प्राकृतिक नजारों के बीच ठहरने के लिए टेंट सिटी बुक करें जो कि लग्जरी अनुभव देगी।