सब्सक्राइब करें

Gardening Tips: ठंड में भी हरा-भरा रहेगा तुलसी का पौधा, बस करें ये 5 काम!

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवानी अवस्थी Updated Fri, 31 Oct 2025 10:33 AM IST
सार

Tulsi Plant Care Tips: सर्दियों में तुलसी के पौधे को ठंड से कैसे बचाएं? जानें आसान घरेलू तरीके, धूप, पानी और खाद का सही इस्तेमाल ताकि तुलसी बनी रहे हरी-भरी।

विज्ञापन
Winter Gardening Tips For Tulsi Plant Care Home Remedies
तुलसी - फोटो : Adobe stock

Tulsi Plant Care Tips: सर्दियां शुरू होते ही घर के आंगन में रखी तुलसी माता की हरियाली मुरझाने लगती है। ठंडी हवाएं, सुबह की ओस और सूरज की कम रोशनी तुलसी के पौधे पर असर डालती हैं। धीरे-धीरे इसकी पत्तियां पीली पड़ जाती हैं, तना कमजोर होने लगता है और पौधा सूखने लगता है। लेकिन अगर सही देखभाल की जाए तो तुलसी का पौधा न केवल सर्दियों में जीवित रह सकता है, बल्कि हरा-भरा और सुगंधित भी बना रहता है। तुलसी केवल पूजा का पौधा नहीं, बल्कि एक औषधीय और ऊर्जा देने वाला पौधा है, जो घर के वातावरण को शुद्ध रखता है।



सर्दियों में तुलसी की देखभाल थोड़ी अलग होती है, लेकिन असंभव नहीं। थोड़ी सी सजगता, समय पर धूप, सीमित पानी और हल्की खाद से आप अपने तुलसी पौधे को पूरे मौसम हरा-भरा रख सकते हैं। तुलसी केवल हरियाली नहीं, बल्कि घर की ऊर्जा और सकारात्मकता का प्रतीक है। इसलिए इसे सर्द हवाओं से बचाना घर की शुभता को बनाए रखने जैसा है।
 

Winter Gardening Tips For Tulsi Plant Care Home Remedies
गार्डनिंग टिप्स - फोटो : Adobe

सूरज की रोशनी सबसे जरूरी

सर्दियों में धूप की कमी तुलसी को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। इसलिए तुलसी का गमला ऐसी जगह रखें, जहां कम से कम 4 से 5 घंटे धूप मिले। अगर घर में छत या बालकनी है तो वहां सुबह की धूप में पौधे को रखें। ध्यान दें: तेज़ ठंडी हवाओं से बचाने के लिए शाम के समय पौधे को घर के अंदर ले आएं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Winter Gardening Tips For Tulsi Plant Care Home Remedies
पौधे में पानी देने का सही तरीका - फोटो : Instagram

पानी देने का सही तरीका अपनाएं

सर्दियों में पौधे को जरूरत से ज़्यादा पानी देना जड़ सड़ने का कारण बन सकता है।

  • तुलसी को हर दो-तीन दिन में हल्का पानी दें। ध्यान रखें जब मिट्टी ऊपरी सतह से सूखी लगे, तभी पानी डालें।

  • सुबह के समय ही पानी डालें ताकि मिट्टी दिनभर सूख सके।

  • गमले में जल निकासी के लिए नीचे छेद होना ज़रूरी है।

Winter Gardening Tips For Tulsi Plant Care Home Remedies
सर्दियों के लिए पौधे - फोटो : instagram

पौधे को ठंडी हवा और ओस से बचाएं

सर्दियों में रात की ठंडी हवा और ओस तुलसी को कमजोर कर देती है। ऐसे में रात को तुलसी को कपड़े या प्लास्टिक कवर से ढक दें। कोशिश करें कि पौधा बालकनी या खिड़की के अंदर रहे, जहाँ उसे हल्की रोशनी मिले लेकिन ठंड न लगे।

विज्ञापन
Winter Gardening Tips For Tulsi Plant Care Home Remedies
खाद - फोटो : instagram

मिट्टी और खाद पर दें ध्यान

तुलसी के पौधे के लिए ढीली, उपजाऊ और जल निकासी वाली मिट्टी सबसे अच्छी होती है। सर्दियों में हर 15 दिन में पौधे को घर पर बनी खाद दें। गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट, सूखे नीम पत्तों का पाउडर और रसोई से बचे सब्जियों के छिलके जो कि सड़े न हो। इससे पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे और जड़ें मजबूत रहेंगी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed