Indira Gandhi’s Most Powerful Quotes: भारत की प्रथम और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज यानी 31 अक्तूबर 2025 को पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इंदिरा गांधी केवल एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं थीं, बल्कि वे दृढ़ इच्छाशक्ति, आत्मविश्वास और नेतृत्व की प्रतीक थीं। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके विचार आज भी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। इंदिरा गांधी ने कहा था, “जहां प्रेम है, वहां जीवन है; जहां स्वार्थ है, वहां विनाश।” उनके ये शब्द उनके व्यक्तित्व की गहराई और राष्ट्र के प्रति समर्पण को दर्शाते हैं।
Indira Gandhi Quotes: नेतृत्व और आत्मविश्वास की मिसाल, इंदिरा गांधी के अनमोल विचार
Indira Gandhi’s Most Powerful Quotes: इंदिरा गांधी के प्रेरणादायक विचार आज भी भारतीय युवाओं और महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। पढ़ें उनके 5 अनमोल विचार जो जीवन में दिशा और दृढ़ता सिखाते हैं।
 
             
            यह कभी मत भूलो कि जब हम चुप हैं,
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        तो हम एक हैं और जब हम बात करते हैं 
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        तो हम दो हैं।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        इंदिरा गांधी 
Indira Gandhi Death Anniversary 2025: 'गरीबी हटाओ’ से ‘परमाणु शक्ति’ तक, इंदिरा गांधी की अटूट इच्छाशक्ति की कहानी
 
            लोग अपने कर्तव्य भूल जाते हैं
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        लेकिन अपने अधिकार उन्हें याद रहते हैं।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        इंदिरा गांधी
Sardar Patel Quotes in Hindi: सरदार वल्लभ भाई पटेल के 10 विचार, जो एकता और साहस की देते हैं प्रेरणा
 
            जिंदगी का उद्देश्य विश्वास करना,
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        उम्मीद करना और चेष्टा करना है।
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        इंदिरा गांधी
Guru Nanak Jayanti 2025: स्वर्ण मंदिर से लेकर पटना साहिब तक, गुरु नानक जयंती पर इन जगहों पर जरूर करें दर्शन!
 
            साहस के बगैर आप कोई अच्छा काम नहीं कर सकते हैं।
                
        
                                
        
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        
                
        
                
         
        इंदिरा गांधी
