सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Lifestyle ›   Yoga and Health ›   immunity booster yoga for seniors in hindi

बुजुर्गों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए करवाएं इन आसनों का अभ्यास

अमर उजाला, न्यूज डेस्क, नई दिल्ली Published by: तेजस्वी मेहता Updated Sun, 16 May 2021 09:00 AM IST
विज्ञापन
immunity booster yoga for seniors in hindi
भुजंगासन - फोटो : pixa
विज्ञापन

बुजुर्गों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। कई बार बुजुर्ग बेहद जिद्दी हो जाते हैं और वे खुद का ध्यान नहीं रखते हैं, लापरवाहियां करते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप युवा होने के नाते खुद की सेहत के साथ उनका भी ध्यान रखें। उनके आहार एवं योग की जिम्मेदारी आप ले लेंगे तो वे स्वस्थ रख सकेंगे। आइए जानते हैं कि बुजुर्गों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता न कम हो इसलिए कौनसे आसन उन्हें करवाना चाहिए। 

भुजंगासन
भुजंगासन का अभ्यास बहुत अधिक मुश्किल भी नहीं है इसलिए बुजुर्ग यदि अपनी क्षमता के अनुसार इस आसन का अभ्यास करते हैं तो उन्हें बहुत लाभ होता है। भुजंगासन करने से छाती खुलती है और शरीर की प्रतिरक्षा में सुधार करने वाली सफेद कोशिकाओं में वृद्धि होती है। इसके अभ्यास से पाचनतंत्र में भी सुधार होता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

सेतुबंधासन
हमारे शरीर में टी-कोशिकाएं पाई जाती हैं। हमारी रोग-प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने के लिए बहुत जरूरी है कि शरीर में अच्छी मात्रा में टी-सेल्स हों क्योंकि यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में सहायक होती हैं। टी-कोशिकाएं सफेद रक्त कोशिकाओं का ही प्रकार हैं। 

अधोमुखश्वानासन
अधोमुखश्वानासन एक ऐसा आसन है जिसके अभ्यास से शरीर में सफेद रक्त कोशिकाएं अपनी जगह बदलती रहती हैं। बुजुर्ग इस आसन का अभ्यास अपनी क्षमता के अनुसार ही करें। यदि आपको थोड़ा बहुत जुकाम भी हुआ है तो यह आसन उसे ठीक करने में सहायता करता है इसलिए इसका अभ्यास तो अपने घर के बड़ों को नियमित रूप से करवाएं।  

 

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें  लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health  and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi)  आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।  

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed