सब्सक्राइब करें

Board Result Live: बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 10वीं में इशिका और 12 वीं में अखिल ने किया टॉप; देखें सूची

न्यूज डेस्क अमर उजाला, छत्तीसगढ़ Published by: श्याम जी. Updated Wed, 07 May 2025 04:38 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

 Chhattisgarh Board Result 2025 Direct Link: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पहली बार सीएम सचिवालय नया रायपुर से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए।

CGBSE Board Result 2025 Live Chhattisgarh Board 10th 12th Result Direct Link Roll Number Wise Toppers List
छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

लाइव अपडेट

04:27 PM, 07-May-2025
दसवीं के टॉपर्स
इशिका बाला 99.17 (कांकेर)
नमन कुमार कुंटिया 99.7 (जशपुर)
लिवांश देवांगन 99 (बलौदा बाजार) 
रिया केवट 98.83 (बालोद)
हेमलता पटेल 98.83 (रायगढ़) 
दीपेश प्रसाद यादव 98% (जशपुर)
अविनाश कुमार साहू 98% (बेमेतरा)
इंद्र जायसवाल 98.67 (कबीरधाम) 
प्रवीण प्रजापति 98.67 (शक्ति)
04:23 PM, 07-May-2025
अंबिकापुर की बालिकाओं ने 10वीं की परीक्षा में बनाई टॉप टेन में जगह
10वीं की परीक्षा में तीन छात्राओं ने प्रवीण सूची में स्थान बनाया है। 97.83 अंक के साथ भूमिका राजवाड़े ने पाया नौवीं रैंक, 97.67 अंक के साथ दिव्या चौहान और खुश्बू बारीक ने 10वां स्थान हासिल किया है। 

04:19 PM, 07-May-2025
हाईस्कूल में इतने छात्र हुए पास
छत्तीसगढ़ हाईस्कूल परीक्षा 2025 में कुल 323,094 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 145,141 लड़के और 177,953 लड़कियां थीं। इस वर्ष कुल उत्तीर्ण छात्र 245,913 रहे, जिससे परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 76.53% रहा। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.70% रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.39% रहा।
04:18 PM, 07-May-2025
कक्षा 12वीं पास का पास प्रतिशत
छत्तीसगढ़ बोर्ड में 12वीं कक्षा के परिणाम में लड़कियों का पास प्रतिशत 84.67% है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 88.07% है। 
04:16 PM, 07-May-2025
दसवीं में दूसरे स्थान पर लिवांश देवांगन 
दसवीं में दूसरे स्थान पर लिवांश देवांगन 99 फीसदी है। लिवांश देवांगन बलौदाबाजार से हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर तीन छात्रों ने बाजी मारी है।
04:11 PM, 07-May-2025
एक लाख 94 हजार 906 परीक्षार्थी पास
हायर सेकेंडरी परीक्षा का रिजल्ट 81.87% रहा। पास परीक्षार्थियों की कुल संख्या एक लाख 94 हजार 906 है। बालिकाओं का प्रतिशत 84.67 रहा। वहीं, बालकों का प्रतिशत 78.07 रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
04:03 PM, 07-May-2025
12वीं टॉपर 
अखिल सेन 98.20 (कांकेर)
श्रुति मंगथानी 97.40 (महेंद्रगढ़)
 वैशाली साहू 97.20 (बेमेतरा)
हिमेश कुमार यादव 97 (बलौदा बाजार)
हिमेश कुमार यादव 97% (बलोदा बाजार) 
लुभी साहू 97% (बलोदा बाजार)
निशा इक्का 96% (जशपुर)
पल्लवी वर्मा 96.60 (रायपुर)
कृतिका यादव 96.60 (रायगढ़)
धनेश्वरी यादव 96.40 प्रतिशत (रायपुर)
रुचिका साहू 96.40% (रायपुर)
03:47 PM, 07-May-2025
हायर सेकेंडरी में अखिल सेन ने किया टॉप
हायर सेकेंडरी में श्रुति ने टॉप किया है। श्रुति ने 98.20% अंक हासिल किए।
03:47 PM, 07-May-2025
हाईस्कूल में ईशिका बाला ने किया टॉप
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं में 76.53% और 12वीं में 81.87% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हाईस्कूल में ईशिका बाला ने टॉप किया है। उन्होंने 99.17% अंक हासिल किए हैं।
03:39 PM, 07-May-2025
सभी को सफलता की बधाई
सीएम विष्णुदेव साय ने सभी विद्यार्थियों को सफलता के लिए बधाई दी। सीएम साय ने कहा, '10वीं और 12वीं के बेटा बेटियों को जिन्होंने सफलता हासिल की है। उनको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना देता हूं। सर्वप्रथम समस्त सफल विद्यार्थियों और टॉपर सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे बहुत ही प्रसन्नता है कि आप अपनी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को हासिल करने के प्रथम पायदान में सफल हुए हैं।'
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed