Chhattisgarh Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया बजट, बोले- सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध
{"_id":"67c5391542db9302fe02be3d","slug":"chhattisgarh-budget-2025-26-live-updates-finance-minister-op-choudhary-vishnu-deo-sai-2025-03-03","type":"live","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पेश किया बजट, बोले- सरकार सुशासन के लिए प्रतिबद्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 03 Mar 2025 03:08 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Chhattisgarh Budget Session 2025 Live News in Hindi: छत्तीसगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश किया, जहां बजट में होम स्टे पॉलिसी के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ग्राम गौरव पथ योजना के लिये 100 करोड़ रुपये का प्रावधान, महतारी सदन निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्कूल और कॉलेजों में होगी शिक्षकों की भर्ती, नगरीय विकास के लिये 750 करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट 2025
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
02:44 PM, 03-Mar-2025
पत्रकारों के लिये बजट में प्रावधान किया गया है
पत्रकारों के लिये बजट में प्रावधान किया गया है। वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि की राशि हुई दोगुनी। 10 हजार से 20 हजार करने की घोषणा। पत्रकारों के एक्सपोजर विजिट के लिए एक करोड़ रुपये का बजट प्रावधान। रायपुर प्रेस क्लब के रिनोवेशन के लिए एक करोड़ का बजट।
02:37 PM, 03-Mar-2025
2025 में बीजापुर में 200 बिस्तर अस्पताल का निर्माण होगा
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में बीजापुर में 200 बिस्तर अस्पताल का निर्माण होगा। तखतपुर में मातृ-शिशु अस्पताल बनेगा। 3200 नए बस्तर फाइटर के पद का प्रावधान, कामकाजी महिलाओं के लिये 7 वर्किंग होम। महिलाओं के विकास पर फोकस और महतारी वंदन योजना से होगा ऑर्थिक सशक्तिकरण, इसी के साथ विधानसभा की कार्रवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
02:28 PM, 03-Mar-2025
बस्तर में दो नये थानों का निर्माण होगा
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में छत्तीसगढ़ में पेंशन फंड बढ़ेगा, बस्तर में दो नये थानों का निर्माण होगा, पेंशन फंड के लिये 456 करोड़ रुपये का प्रावधान, छत्तीसगढ़ का व्यय 1.38 लाख करोड़,नैनो यूरिया और डीएपी को होगा गठन, डेयरी विकास के लिये 90 करोड़ का प्रावधान, छत्तीसगढ़ में पेट्रोल एक रुपये सस्ता, पेट्रोल के वैट में एक रुपये की होगी कमी।
02:25 PM, 03-Mar-2025
सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 फीसदी किया जायेगा
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में पत्रकार सम्मान निधि को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार किया गया। प्रदेश में NSG की तर्ज पर SAG बनेगा, सीआईएसएफ की तर्ज पर सीआईएसएफ का होगा गठन, सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 53 फीसदी किया जायेगा। अप्रैल से मिलेगा डीए का लाभ02:23 PM, 03-Mar-2025
पीएम कुसुम योजना के लिए 362 करोड़ रुपये का प्रावधान
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में पीएम कुसुम योजना 362 करोड़ रुपये का प्रावधान, पीएम सूर्य घर योजना के लिये 200 करोड़ रुपये का प्रावधान, पटवारियों को संसाधन भत्ता दिया जायेगा। नवीन पुलिस थाना के लिये बजट का प्रावधान और अचल संपत्ति के अंतरण पर स्टांप ड्यूटी के लिये 12 फीसदी सेस खत्म करने का फैसला किया गया है।
02:16 PM, 03-Mar-2025
मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त कराने का संकल्प
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के लिये 50-50 करोड़ रुपये का प्रावधान है। मुख्यमंत्री विद्युतीकरण के लिये 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान और
बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है। वहीं वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 305 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया है। छत्तीसगढ़ को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करने का संकल्प लिया गया है।
बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया है। वहीं वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 305 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया गया है। छत्तीसगढ़ को मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त करने का संकल्प लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
02:06 PM, 03-Mar-2025
अब तक करीब एक हजार नक्सलियों ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में प्रदेश में अटल सिंचाई योजना लागू होगी, अटल सिंचाई योजना के लिये पांच हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बस्तर में शिक्षा को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा। तेंदूपत्ता की 5500 प्रति मानक बोरा दर से होगी खरीदी, अब तक करीब एक हजार नक्सलियों ने किया सरेंडर।
01:56 PM, 03-Mar-2025
भूमिहीन मजदूरों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान
छत्तीसगढ़ बजट में भूमिहीन मजदूरों के लिये 600 करोड़ रुपये का प्रावधान, दलहन-तिलहन को MSP पर खरीदने का फैसला किया गया है। दलहन-तिलहन खरीदी के लिये 80 करोड़ रुपये का भी प्रावधान किया गया है। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिये बजट में प्रावधान, एकीकृत बगवानी के लिये 150 करोड़ रुपये का प्रावधान। गन्ना किसानों के लिये बोनस के लिये 60 करोड़ रुपये का प्रावधान।
01:47 PM, 03-Mar-2025
बजट में महतारी वंदन योजना के लिये 5500 करोड़ का प्रावधान
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में महतारी वंदन योजना के लिये 5500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। खाद सुरक्षा के लिये 5336 करोड़ रुपये का प्रावधान, रायपुर में IVF के लिये मेकाहारा रायपुर में हाईटेक मशीनें लगाई जाएंगी। मेकाहारा में ART की स्थापना होगी। वहीं एनएचएम के लिये 1850 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
01:40 PM, 03-Mar-2025
दिव्यागों के लिये विशेष स्कूल के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान
छत्तीसगढ़ बजट 2025 में दिव्यागों के लिये विशेष स्कूल के लिये पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। महिलाओं के विकास पर फोकस करते हुए आठ लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिये 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान और पीएम आवास योजना ग्रामीण का दायरा बढ़ाया गया है।