{"_id":"6920384bf3153409de063731","slug":"delhi-student-suicide-case-family-protests-outside-school-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"छात्र की खुदकुशी का मामला: परिजनों का स्कूल के बाहर प्रदर्शन, कहा- पांच माह से किया जा रहा था परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
छात्र की खुदकुशी का मामला: परिजनों का स्कूल के बाहर प्रदर्शन, कहा- पांच माह से किया जा रहा था परेशान
एएनआई, नई दिल्ली
Published by: आकाश दुबे
Updated Fri, 21 Nov 2025 03:31 PM IST
विज्ञापन
परिजनों का स्कूल के बाहर प्रदर्शन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
राष्ट्रीय राजधानी में एक 10वीं कक्षा के छात्र की आत्महत्या मामले ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। घटना के बाद से छात्र के परिवार में मातम पसरा हुआ है, वहीं उन्होंने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मृतक छात्रा के मामा शुक्रवार को मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि मेरे भतीजे की आत्महत्या के ठीक बाद, उसके पिता, जोकि महाराष्ट्र में थे, उनको एक गुमनाम फोन आया। इसके बाद हम लोग तुरंत मेट्रो स्टेशन पहुंचे और देखा कि लोग पहले से ही बच्चे को अस्पताल ले जा रहे थे। वह एक अभिनेता के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहता था।
Trending Videos
परिजनों का आरोप है कि छात्र पिछले 4-5 महीनों से अपने शिक्षकों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत कर रहा था। उन्होंने बताया कि छात्र ने अपनी सुसाइड नोट में भी शिक्षकों के नाम का उल्लेख किया है। परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाचार्य से भी इस मामले में बात की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एफआईआर दर्ज करने में देरी का आरोप
छात्र के मामा ने यह भी आरोप लगाया कि छात्र की आत्महत्या के बाद एफआईआर दर्ज कराने में भी लगभग 5 घंटे की देरी हुई। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने के बाद ही इस मामले को गंभीरता से लिया गया।