04:09 PM, 04-Aug-2024
Amar Ujala Samvad Live: क्या मैसेज देना चाहेंगे?
मैं एक ही चीज देना चाहूंगा। हिल स्टेशन पर सारी सुविधा नहीं होती हैं। युवाओं से कहना चाहूंगा कि आप खूब मेहनत करें और लॉयल्टी के साथ मेहनत करें। अगर आप पूरी लगन के साथ मेहनत करते हैं तो इसका सफल नतीजा जरूर मिलेगा।
04:05 PM, 04-Aug-2024
Amar Ujala Samvad Live: कैसे शमी बन पाएंगे बच्चे?
मुझे प्रैक्टिस के लिए 30 35 किमी दूर जाना पड़ता था। तीन बस बदलना पड़ता था। 2006-07 में इतनी अच्छी ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी नहीं थी। तो ये कि अपने मेहनत पर ध्यान दें। ये भी कहना चाहूंगा बच्चों से कि अगर कोई भी इंसान आप से थोड़ा सा भी ज्यादा खेला हो तो उनसे मदद लें।
04:04 PM, 04-Aug-2024
Amar Ujala Samvad Live: यूट्यूब पर पॉपुलैरिटी बढ़ रही है?
यूट्यूब पर आने की सलाह कुछ साथियों ने दीं। वो बच्चे जो किसी एकेडमी में नहीं जा सकते या उन तक मदद नहीं पहुंच रही तो मैं चाहता हूं कि मैं उन्हें ऑनलाइन माध्यम से कोचिंग दूं। बस इसके पीछे यही मोटिव है।
04:03 PM, 04-Aug-2024
Amar Ujala Samvad Live: राजनीति में एंट्री होगी?
मैं एक ऐसे परिवार से हूं जहां हमने लोगों की हमेशा से मदद करने की कोशिश की है। राजनीति के सवाल पर यही कहूंगा कि हमेशा क्रिकेट तो खेलना नहीं है, और आगे देखना है कि क्या करना होगा। बस सही समय का इंतजार है। मुझे आप कहीं भी ले जाओ, लेकिन आप में दम होना चाहिए। दो चार लोगों की मदद कर सकें।
04:01 PM, 04-Aug-2024
Amar Ujala Samvad Live: पैसा खेल पर हावी हो गया है? इस पर क्या कहेंगे
कुछ लोगों की ऐसी सोच हो सकती है। ये वो लोग हैं जिनके लिए पैसा अहम है। कुछ लोग होते हैं जिन्हें लीग क्रिकेट पसंद है, लेकिन अगर उसके मन में देश के प्रति सम्मान है तो आप ऐसा नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि अपने स्किल पर ध्यान दीजिए और उसके जरिये पैसे कमाइए। ऐसा नहीं है कि पैसा जरूरी नहीं है, लेकिन अपनी स्किल पर ध्यान दीजिए। और पैसा कमाना है तो और अच्छा खेलिए।
03:58 PM, 04-Aug-2024
Amar Ujala Samvad Live: इस पेस बैटरी के परचम को आगे कौन बढ़ाएगा?
फ्यूचर होता नहीं है। उसे बनाया जाता है। इंडियन क्रिकेट टीम की बात करें 90 या 80 के दशक में इतनी जानकारी किसी को नहीं थी। 1983 से 2010 तक भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए जानी जाती थी। हर इंसान बैटिंग को लेकर बात करता था। हर कोई कहता था कि अगर सामने वाली टीम 400 बनाती है तो इंडिया बना लेगी। मतलब ये कि भारत 400 रन देता है। अब ये नहीं सुनते होंगे। अब कहा जाता है कि सामने वाली टीम 200 बनाए तो भी हमारे गेंदबाज रोक देंगे। जो टीम अभी है हमने ये विश्वास कायम किया है। अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करना सबसे ज्यादा जरूरी है।
03:55 PM, 04-Aug-2024
Amar Ujala Samvad Live: पाकिस्तान के बयान पर क्या कहेंगे?
ये पॉलिटिक्स है। ऐसा हो ही नहीं सकता। जब किसी को जलन होती है या दुख होता तो वो पॉइंट आउट करते हैं। जब आप किसी चीज को हासिल करते हैं तो वो स्किल है, लेकिन दूसरा करे तो बेईमानी है। मुझे उधर से कोई जवाब नहीं आया। जवाब आए तो मैं उसके लिए तैयार बैठा हूं। आपको दूसरे की कामयाबी पर खुश होना चाहिए। आप महान तभी बन सकते हैं।
03:53 PM, 04-Aug-2024
Amar Ujala Samvad Live: बिग बोल्ड और ब्यूटिफुल मोमेंट
एक स्पोर्ट्समैन की लाइफ में होता है कि वह देश के लिए कब खेलेगा। दूसरा होता है कि आप परिवार के लिए क्या करेंगे और कैसे मैनेज करेंगे। एक होता है रोलमॉडल। मेरे लिए मेरे पिता रोलमॉडल रहे हैं। जब मेरे पिता गुजर गए तो मेरे लिए वह सबसे बड़ा नुकसान था। आजतक मेरे घरवालों ने मुझे किसी चीज के लिए रोका नहीं न टोका। सबने टोका कि सब शमी को बिगाड़ रहे हैं, लेकिन जब मैं टीम इंडिया के लिए खेला तो वो ही सबसे ज्यादा रो रहे थे। बोल्ड मोमेंट वह था जो लोग मुझसे जलते थे और मुझे वापसी करते देखा तो रोने लगे।
03:51 PM, 04-Aug-2024
Amar Ujala Samvad Live: विश्व कप में शानदार प्रदर्शन, एक भी मैच नहीं हारे, लेकिन फाइनल हार गए।
जितनी बार यह सवाल पूछा जाता है, उदास हो जाते हैं। वो जीत का सिलसिला था, किसी के मुंह से नहीं निकला था कि इस टीम को कोई हरा सकता है। शायद यही तकदीर है। उस दिन अच्छा नहीं खेल सकता। मैं इसके लिए लक को अहम मानता हूं।
03:50 PM, 04-Aug-2024
Amar Ujala Samvad Live: किस प्रकार मुश्किल स्थिति से निकलते हैं?
आपका हार्डवर्क बना कर रखना पड़ता है। वही आपकी मदद करती है। जन्मा यूपी में हुआ है और खेल बंगाल से रहा हूं, लेकिन हूं तो भारत का। अपना स्किल इतना हाई करो कि सामने वाला सवाल नहीं उठा सके।