सब्सक्राइब करें

ENG vs AUS: बारिश की वजह से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला रद्द, दिलचस्प हुई ग्रुप-1 की जंग

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: स्वप्निल शशांक Updated Fri, 28 Oct 2022 05:21 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Australia vs England T20 World Cup: आज सुपर-12 राउंड के ग्रुप-1 के मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया का सामना इंग्लैंड से था। दोनों के बीच यह मुकाबला वर्चुअल नॉकआउट माना जा रहा था। जीतने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस में बनी रहती। हालांकि, बारिश इस मैच पर भी कहर बनकर बरपा। भारी बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया है।

AUS vs ENG T20 Live Score: T20 World Cup Australia vs England Scorecard and Result News Updates in Hindi
जोस बटलर और एरॉन फिंच - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

03:24 PM, 28-Oct-2022

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला रद्द

बारिश की वजह से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। इस मैच में तो टॉस भी नहीं हो सका। बारिश की वजह से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को रद्द कर दिया गया है। इस मैच में तो टॉस भी नहीं हो सका। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए हैं। ऐसे में अब ग्रुप-वन में सेमीफाइनल की जंग दिलचस्प हो गई है।

न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में तीन अंक के साथ टॉप पर है। वहीं, इंग्लैंड की टीम तीन मैचों में तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। आयरलैंड की टीम तीन मैचों में तीन अंक और ऑस्ट्रेलिया से बेहतर नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलियाई टीम के भी तीन मैचों में तीन अंक हैं।


फोटो क्रेडिट: ICC

टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। श्रीलंका के दो मैचों में दो अंक हैं और टीम पांचवें स्थान पर है। हालांकि, श्रीलंका का नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और इंग्लैंड तीनों से बेहतर है। ऐसे में एक मैच जीतने पर श्रीलंका की टीम सीधे पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। वहीं, अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों में दो अंक के साथ छठे स्थान पर है।

न्यूजीलैंड को अगला मैच 29 अक्तूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। इस मैच को जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम जीती तो पहले स्थान पर बनी रहेगी। श्रीलंका की टीम जीती तो पहले स्थान पर पहुंच जाएगी।

बारिश की वजह से मैच धुल जाने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे और श्रीलंकाई टीम उस स्थिति में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। ऑस्ट्रेलिया को अगला मैच 31 अक्तूबर को आयरलैंड, अफगानिस्तान को अगला मैच एक नवंबर को श्रीलंका, इंग्लैंड को अगला मैच एक नवंबर को ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।
 
01:03 PM, 28-Oct-2022

ENG vs AUS Live: पॉइंट्स टेबल का हाल

ग्रुप-1 में फिलहाल न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में तीन अंक लेकर शीर्ष पर है। वहीं, आयरलैंड की टीम तीन मैचों में तीन अंक लेकर दूसरे और श्रीलंका की टीम दो मैचों में दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के दो-दो अंक हैं। हालांकि, श्रीलंका का नेट रन रेट बाकी तीन टीमों से बेहतर होने के कारण वह तीसरे स्थान पर है। वहीं, अफगानिस्तान के तीन मैचों में दो अंक हैं। इस टीम को एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मुकाबले बारिश की वजह से धुल गए। ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट इस ग्रुप में सबसे खराब है, इसलिए टीम आखिरी यानी छठे स्थान पर है। आज का मैच अगर बारिश से धुल जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे। इस स्थिति में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के तीन-तीन अंक हो जाएंगे। ऐसे में इंग्लैंड तीसरे स्थान और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी।
01:01 PM, 28-Oct-2022

ENG vs AUS Live: मेलबर्न में भारी बारिश

मेलबर्न में फिलहाल जमकर बारिश हो रही है। ऐसे में मैदान को कवर से ढका गया है। फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि बारिश रुके ताकि उन्हें एक मजेदार मुकाबला देखने को मिले। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें जब भी आमने-सामने आती हैं तो एक शानदार मैच देखने को मिलता है।
12:53 PM, 28-Oct-2022

ENG vs AUS: बारिश की वजह से इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला रद्द, दिलचस्प हुई ग्रुप-1 की जंग

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज सुपर-12 राउंड के ग्रुप-1 के मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों के बीच यह मुकाबला वर्चुअल नॉकआउट माना जा रहा है। जीतने वाली टीम का सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत हो जाएगा। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाएंगी। हालांकि, फिलहाल मेलबर्न में झमाझम बारिश हो रही है। यही वजह है कि टॉस में देरी हो रही है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed