IPL 2021: छह मैच में पांचवीं जीत के साथ CSK अंकतालिका में टॉप पर, SRH की लगातार चौथी हार
IPL 2021 Live Score Chennai vs Hyderabad दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मे साउथ इंडिया की दो टीम की टक्कर थी, जहां धोनी के चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए जीत हासिल की। छह मैच में पांचवीं जीत के साथ अंकतालिका में दोबारा नंबर एक पोजिशन हासिल कर ली। सीएसके के लिए फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ यानी दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक जड़े और टीम ने एक ओवर पहले ही 172 का लक्ष्य आसानी से पा लिया।


लाइव अपडेट
जीत से गदगद धोनी
MS Dhoni: "The batting performance was superb".
— 🏏FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) April 28, 2021
As simple as that!
FOLLOW LIVE:
👉https://t.co/GtQnIHGeqP👈#CSKvSRH|#SRHvCSK pic.twitter.com/WK7csV26bN
वार्नर अपनी इस पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने, उनसे पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। पांडेय ने चाहर पर चौके से खाता खोला और फिर कुरेन की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। सनराइजर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 39 रन बनाए। पांडेय और वार्नर रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे। पांडे ने 10वें ओवर में मोईन अली पर पारी का पहला छक्का जड़ा।
बेकार गई मनीष पांडेये की पारी
सनराइजर्स के लिए मनीष पांडे ने 46 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से 61 रन की पारी खेलने के अलावा वार्नर (55 गेंद में 57 रन, तीन चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की, जिससे टीम तीन विकेट पर 171 रन बनाने में सफल रही। केन विलियमसन (10 गेंद में नाबाद 26) और केदार जाधव (चार गेंद में नाबाद 12) ने अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिससे टीम ने अंतिम आठ ओवर में 89 रन जोड़े।
CSK के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
ऋतुराज गायकवाड़ (44 गेंद में 75 रन, 12 चौके)
फाफ डुप्लेसिस (38 गेंद में 56 रन, छह चौके, एक छक्का)
मोईन अली (15) ने खलील पर चौके से खाता खोला और फिर राशिद पर दो चौके मारे लेकिन इसी लेग स्पिनर की गेंद को हवा में लहराकर जाधव को कैच दे बैठे। राशिद ने अगली गेंद पर डुप्लेसिस को भी बोल्ड किया।
अंकतालिका में टॉप पर CSK
सुपरकिंग्स की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम 10 अंक के साथ शीर्ष पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण चेन्नई की टीम शीर्ष पर है। सनराइजर्स की टीम छह मैचों में पांचवीं हार के बाद दो अंक के साथ अंतिम पायदान पर है।
जीत का जश्न
All Over: In the first game of #IPL2021 at Arun Jaitley Stadium, Delhi, @ChennaiIPL emerge victorious by 7 wickets as they outplay #SRH in all three departments of the game. https://t.co/dvbR7X1Kzc #VIVOIPL #CSKvSRH pic.twitter.com/JVa1vxhUg8
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2021
मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं: वार्नर
David Warner: "I take full responsibility for today."
— 🏏FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) April 28, 2021
Is it time for Kane Williamson to take over the captaincy?
FOLLOW LIVE:
👉https://t.co/GtQnIHGeqP👈#CSKvSRH|#SRHvCSK pic.twitter.com/bsrN8El887
चेन्नई की एकतरफा जीत
18.3 ओवर में सुरेश रैना के चौके से चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया। नौ गेंद शेष रहते ही CSK ने 172 रन का विशाल स्कोर पा लिया। रविंद्र जडेजा 7 तो सुरेश रैना 17 रन बनाकर नाबाद लौटे।Chennai Super Kings beat Sunrisers Hyderabad by 7 wickets!#CSKvsSRH | #IPL2021 | #CSKvSRH pic.twitter.com/6wUJBYEeCl
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 28, 2021
रैना के टूर्नामेंट में 500 चौके
5️⃣0️⃣0️⃣x4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2021
We know he likes to hit big and @ImRaina now has struck his 500th boundary in #VIVOIPL https://t.co/dvbR7X1Kzc #VIVOIPL #CSKvSRH pic.twitter.com/u6nV1nav83