सब्सक्राइब करें

IPL 2021: छह मैच में पांचवीं जीत के साथ CSK अंकतालिका में टॉप पर, SRH की लगातार चौथी हार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अंशुल तलमले Updated Wed, 28 Apr 2021 11:22 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

IPL 2021 Live Score Chennai vs Hyderabad दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम मे साउथ इंडिया की दो टीम की टक्कर थी, जहां धोनी के चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए जीत हासिल की। छह मैच में पांचवीं जीत के साथ अंकतालिका में दोबारा नंबर एक पोजिशन हासिल कर ली। सीएसके के लिए फाफ डुप्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़ यानी दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक जड़े और टीम ने एक ओवर पहले ही 172 का लक्ष्य आसानी से पा लिया।

csk vs srh ipl 2021 live cricket score today indian premier league match scorecard news updates in hindi
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल लाइव स्कोर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:26 PM, 28-Apr-2021

जीत से गदगद धोनी

11:21 PM, 28-Apr-2021

वार्नर अपनी इस पारी के दौरान टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बने, उनसे पहले क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। पांडेय ने चाहर पर चौके से खाता खोला और फिर कुरेन की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। सनराइजर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 39 रन बनाए। पांडेय और वार्नर रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे। पांडे ने 10वें ओवर में मोईन अली पर पारी का पहला छक्का जड़ा।

11:18 PM, 28-Apr-2021

बेकार गई मनीष पांडेये की पारी

सनराइजर्स के लिए मनीष पांडे ने 46 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से 61 रन की पारी खेलने के अलावा वार्नर (55 गेंद में 57 रन, तीन चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की, जिससे टीम तीन विकेट पर 171 रन बनाने में सफल रही। केन विलियमसन (10 गेंद में नाबाद 26) और केदार जाधव (चार गेंद में नाबाद 12) ने अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिससे टीम ने अंतिम आठ ओवर में 89 रन जोड़े।

11:12 PM, 28-Apr-2021

CSK के बल्लेबाजों का प्रदर्शन

ऋतुराज गायकवाड़ (44 गेंद में 75 रन, 12 चौके)
फाफ डुप्लेसिस (38 गेंद में 56 रन, छह चौके, एक छक्का)

मोईन अली (15) ने खलील पर चौके से खाता खोला और फिर राशिद पर दो चौके मारे लेकिन इसी लेग स्पिनर की गेंद को हवा में लहराकर जाधव को कैच दे बैठे। राशिद ने अगली गेंद पर डुप्लेसिस को भी बोल्ड किया।

11:08 PM, 28-Apr-2021

अंकतालिका में टॉप पर CSK

सुपरकिंग्स की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम 10 अंक के साथ शीर्ष पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण चेन्नई की टीम शीर्ष पर है। सनराइजर्स की टीम छह मैचों में पांचवीं हार के बाद दो अंक के साथ अंतिम पायदान पर है।

11:05 PM, 28-Apr-2021

जीत का जश्न

विज्ञापन
विज्ञापन
11:02 PM, 28-Apr-2021

मैं हार की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं: वार्नर

10:54 PM, 28-Apr-2021

चेन्नई की एकतरफा जीत

18.3 ओवर में सुरेश रैना के चौके से चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराया। नौ गेंद शेष रहते ही CSK ने 172 रन का विशाल स्कोर पा लिया। रविंद्र जडेजा 7 तो सुरेश रैना 17 रन बनाकर नाबाद लौटे।
 
10:49 PM, 28-Apr-2021

रैना के टूर्नामेंट में 500 चौके

10:40 PM, 28-Apr-2021

150 रन बन गए, 22 और चाहिए

राशिद खान ने अपने चार ओवर का कोटा पूरा कर लिया है। आज वही एकमात्र गेंदबाज दिखे, जिन्होंने न सिर्फ बल्लेबाजों का बांधे रखा बल्कि विकेट लेने में भी सफल रहे। लगातार झटकों के बावजूद चेन्नई आसानी से जीत की ओर बढ़ रही है। 16 ओवर के बाद CSK का स्कोर 150/3 सुरेश रैना (1) और रविंद्र जडेजा (1)
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed