IND Inning
64/2 (6.5 ov)
Target: 128
Surya Kumar Yadav 5(7)*
N. Tilak Varma 16 (14)
India need 64 runs in 13.1 remaining overs
IND vs UAE Highlights: भारत ने 27 गेंदों में जीता मैच, यूएई को नौ विकेट से रौंदकर एशिया कप में की विजयी शुरुआत
{"_id":"68c1742ccdd66c32bb00cc6f","slug":"ind-vs-uae-live-cricket-score-india-vs-uae-t20-asia-cup-2025-match-at-dubai-stadium-update-2025-09-10","type":"live","status":"publish","title_hn":"IND vs UAE Highlights: भारत ने 27 गेंदों में जीता मैच, यूएई को नौ विकेट से रौंदकर एशिया कप में की विजयी शुरुआत","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 10 Sep 2025 09:56 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
एशिया कप 2025 में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नौ विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन बना पाई। जवाब में भारतीय टीम ने 4.3 ओवर यानी महज 27 गेंदों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारत बनाम यूएई
- फोटो : BCCI-X

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
10:01 PM, 10-Sep-2025
भारत ने नौ विकेट से जीता मुकाबला
एशिया कप 2025 में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नौ विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन बना पाई। जवाब में भारतीय टीम ने 4.3 ओवर यानी महज 27 गेंदों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल (20) और सूर्यकुमार यादव (7) नाबाद रहे। यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने एक विकेट झटका। इससे पहले भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने चार और शिवम दुबे ने तीन विकेट झटके। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट झटके।09:53 PM, 10-Sep-2025
अभिषेक शर्मा आउट
अभिषेक शर्मा 30 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जुनैद ने अपना शिकार बनाया।09:36 PM, 10-Sep-2025
IND vs UAE Live Score: भारत की पारी शुरू
भारत की पारी शुरू हो चुकी है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।09:21 PM, 10-Sep-2025
यूएई 57 रन पर सिमटी
भारत की घातक गेंदबाजी यूनिट के खिलाफ यूएई के बल्लेबाजों का जोर नहीं चला और टीम महज 57 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उनके आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। यूएई की पारी की शुरुआत कप्तान मोहम्मद वसीम और अलीशान शराफू ने की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बना दिया। पहला झटका टीम को 26 रन पर लगा, जब जसप्रीत बुमराह ने अलीशान शराफू (22 रन) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद मोहम्मद जोहेब (2 रन) भी 29 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट हो गए। नौवें ओवर में कुलदीप यादव ने कमाल दिखाया और एक ही ओवर में तीन विकेट झटके। उन्होंने राहुल चोपड़ा (3), कप्तान मोहम्मद वसीम (19) और हर्षित कौशिक (2) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद यूएई का स्कोर 50 पर ही पांच विकेट खो बैठा। 51 रन पर शिवम दुबे ने आसिफ खान (2) को आउट कर छठा झटका दिया। फिर 52 रन पर अक्षर पटेल ने सिमरनजीत सिंह (1) को एलबीडब्ल्यू कर सातवां विकेट गिराया। जल्द ही दुबे ने ध्रुव पराशर (1) और जुनैद सिद्दीकी (2) को भी आउट कर दिया। अंतिम झटका कुलदीप यादव ने दिया, जब हैदर अली (1) को संजू सैमसन ने कैच पकड़ा। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली। यूएई की पूरी टीम बेहद सस्ते स्कोर पर सिमट गई और भारतीय गेंदबाजों का दबदबा पूरी पारी में देखने को मिला।09:01 PM, 10-Sep-2025
IND vs UAE Live Score: 52 पर यूएई का सातवां विकेट गिरा
52 पर यूएई को सातवां झटका लगा। अक्षर पटेल ने पारी के 12वें ओवर में सिमरनजीत सिंह को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ एक रन बना पाए। अब क्रीज पर ध्रुव का साथ देने हैदर अली आए।08:53 PM, 10-Sep-2025
IND vs UAE Live Score: 51 पर यूएई को छठा झटका
यूएई को छठा झटका 51 रन के स्कोर पर शिवम दुबे ने दिया। उन्हें आसिफ खान को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बना पाए। अब ध्रुव पराशर का साथ देने सिमरनजीत सिंह आए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
08:38 PM, 10-Sep-2025
IND vs UAE Live Score: कुलदीप ने झटके तीन विकेट
पारी का नौवां ओवर फेंकने आए कुलदीप यादव ने यूएई को तीन झटके दिए। पहले उन्होंने राहुल चोपड़ा (03) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद कप्ताम मोहम्मद वसीम को एलबीडब्ल्यू आउट किया, जो 22 गेंदों में 19 रन बनाकर लौटे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर मिस्ट्री स्पिनर ने हर्षित कौशिक को बोल्ड किया। वह सिर्फ दो रन बना पाए। 50 के स्कोर पर यूएई ने पांच विकेट गंवा दिए।08:23 PM, 10-Sep-2025
IND vs UAE Live Score: 29 पर यूएई को दूसरा झटका
29 पर यूएई को दूसरा झटका लगा। वरुण चक्रवर्ती ने मोहम्मद जोहेब को कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया। वह पांच गेंदों में सिर्फ दो रन बना पाए। अब क्रीज पर राहुल चोपड़ा आए हैं।08:19 PM, 10-Sep-2025
IND vs UAE Live Score: 26 पर यूएई को पहला झटका
यूएई को पहला झटका 26 रन के स्कोर पर लगा। जसप्रीत बुमराह ने अलीशान शफारू को बोल्ड किया। वह 17 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाकर आउट हुए। अब मोहम्मद वसीम का साथ देने मोहम्मद जोहेब आए हैं।08:01 PM, 10-Sep-2025