MI vs RR: मुंबई ने सात विकेट से मारा मैदान, राजस्थान की छह मैच में चौथी हार
MI vs RR Live IPL Score: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस गंवाकर 172 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे रोहित की पलटन ने नौ गेंद पहले ही आसानी से हासिल कर लिया। क्विंटन डीकॉक 70 रन बनाकर नॉटआउट रहे तो कीरोन पोलार्ड ने भी 8 गेंद में 16 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने चार विकेट खोकर 171 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 42 और ओपनर बटलर ने 41 रन बनाए। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने महज 15 रन देकर एक विकेट लिया। राहुल चाहर ने भी दो अहम विकेट चटकाए।


लाइव अपडेट
मुंबई ने सात विकेट से मारा मैदान
All Over: @mipaltan begin their Delhi leg on a positive note with a comfortable 7-wicket win over #RR. @QuinnyDeKock69 scores an unbeaten 70 off 50 balls. https://t.co/jRroRFWVBm #MIvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/cJmFH609FU
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2021
पांड्या आउट, तीन ओवर में 25 रन चाहिए
अब 5 ओवर में 41 रन चाहिए
छह ओवर में 53 रन चाहिए
दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी पनपती हुई। राजस्थान को फिर विकेट की दरकार। 14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर: 119/2 क्विंटन डीकॉक (61) और क्रुणाल पांड्या (16)पिछले तीन मैच से 171 रन बना रही पहले बल्लेबाजी वाली टीम
The team batting first has ended with a total of 171 in the last three #IPL2021 games 🤔
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 29, 2021
Which way will today's match go? #MIvRR
क्विंटन डीकॉक की फिफ्टी
FIFTY@QuinnyDeKock69 brings up his 15th #VIVOIPL 5️⃣0️⃣ in 35 balls with 5x4, 2x6. This is his first in #IPL2021 https://t.co/jRroRGewsU #MIvRR pic.twitter.com/89TnaTNWIj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2021
सूर्यकुमार यादव आउट
OUT
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2021
Another big wicket for @rajasthanroyals as SKY returns for 16 and it is once again @Tipo_Morris, who picks up the vital wicket. #MI lose their 2nd for 83 runs.https://t.co/jRroRGewsU #MIvRR #VIVOIPL pic.twitter.com/A0ckMzsfbO