सब्सक्राइब करें

MI vs RR: मुंबई ने सात विकेट से मारा मैदान, राजस्थान की छह मैच में चौथी हार

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अंशुल तलमले Updated Fri, 30 Apr 2021 12:30 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

MI vs RR Live IPL Score: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस गंवाकर 172 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे रोहित की पलटन ने नौ गेंद पहले ही आसानी से हासिल कर लिया। क्विंटन डीकॉक 70 रन बनाकर नॉटआउट रहे तो कीरोन पोलार्ड ने भी 8 गेंद में 16 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने चार विकेट खोकर 171 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन ने सर्वाधिक 42 और ओपनर बटलर ने 41 रन बनाए। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने महज 15 रन देकर एक विकेट लिया। राहुल चाहर ने भी दो अहम विकेट चटकाए।

mi vs rr live score ipl 2021 Mumbai indians vs rajasthan royals match updates in hindi
मुंबई इंडियंस (MI) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) लाइव क्रिकेट स्कोर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

07:05 PM, 29-Apr-2021

मुंबई ने सात विकेट से मारा मैदान

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस गंवाकर 172 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे रोहित की पलटन ने नौ गेंद पहले ही आसानी से हासिल कर लिया। क्विंटन डीकॉक 70 रन बनाकर नॉटआउट रहे तो कीरोन पोलार्ड ने भी 8 गेंद में 16 रन की नाबाद पारी खेली।
 
06:55 PM, 29-Apr-2021

पांड्या आउट, तीन ओवर में 25 रन चाहिए

इस बार फिर क्रुणाल पांड्या ने पहली गेंद में छक्का उड़ाया, लेकिन चौथी गेंद में मुस्ताफिजुर रहमान ने गिल्लियां बिखेर दी। 26 गेंद में तेज 39 रन की पारी का अंत। क्रुणाल गेंदबाजी में महंगे साबित हुए थे, इसलिए बल्ले से जीत दिलाना चाह रहे होंगे। आउट होने के बाद बेहद निराश। ओवर से सात रन के साथ एक विकेट। 17 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर: 147/3 क्विंटन डीकॉक (64) और कीरोन पोलार्ड (1)
06:50 PM, 29-Apr-2021
इस बार मॉरिस के ओवर से 9 रन आए। यहां भी पहली बॉल पर क्रुणाल ने गेंद बाउंड्री पार भेजी, लेकिन चौका मिला। फिर सारी गेंदों में सिंगल। 16 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर: 140/2 क्विंटन डीकॉक (64) और क्रुणाल पांड्या (33)
06:44 PM, 29-Apr-2021

अब 5 ओवर में 41 रन चाहिए

12 रन का एक और बड़ा ओवर। रनगति नहीं थम रही। मैच पूरी तरह मुंबई की मुट्ठी में। क्रुणाल ने तेवतिया को पहली ही गेंद पर छक्का मारा। फिर अंतिम पांच गेंदों में सिंगल-डबल्स की सूझ-बूझ वाली क्रिकेट। 15 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर: 131/2 क्विंटन डीकॉक (62) और क्रुणाल पांड्या (26)
06:39 PM, 29-Apr-2021

छह ओवर में 53 रन चाहिए

दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी पनपती हुई। राजस्थान को फिर विकेट की दरकार। 14 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर: 119/2 क्विंटन डीकॉक (61) और क्रुणाल पांड्या (16)
06:30 PM, 29-Apr-2021

पिछले तीन मैच से 171 रन बना रही पहले बल्लेबाजी वाली टीम

विज्ञापन
विज्ञापन
06:25 PM, 29-Apr-2021

क्विंटन डीकॉक की फिफ्टी

06:18 PM, 29-Apr-2021

सूर्यकुमार यादव आउट

मुंबई का दूसरा विकेट गिरा। राजस्थान को इस साझेदारी को तोड़ना बेहद जरूरी था। क्रिस मॉरिस ने रोहित के बाद सूर्यकुमार का शिकार कर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई। अब 10 ओवर में 85 रन की जरूरत। 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर: 87/2 क्विंटन डीकॉक (48) और क्रुणाल पांड्या (3)
 
06:11 PM, 29-Apr-2021

पिछले दो ओवर में 20 रन आए

विकेट निकालना बहुत जरूरी। डीकॉक अब खतरनाक लग रहे हैं। सिर्फ चौके पर डील कर रहे। नौ ओवर के बाद मुंबई का स्कोर: 83/1 क्विंटन डीकॉक (47) और सूर्यकुमार यादव (16)
 
06:02 PM, 29-Apr-2021

तेवतिया की पिटाई

सूर्यकुमार यादव ने लगातार दो चौके लगाए तो आखिरी बॉल पर क्विंटन डीकॉक ने भी चौका जमाया। सात ओवर के बाद मुंबई का स्कोर: 63/1 क्विंटन डीकॉक (34) और सूर्यकुमार यादव (9)
 
Load More
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed