सब्सक्राइब करें

Uttarakhand Cloudburst Live: रुद्रप्रयाग-चमोली-टिहरी में अतिवृष्टि से नुकसान, तीन की गई जान, कई लापता

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Fri, 29 Aug 2025 07:32 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Cloudburst in Uttarakhand Weather live updates in Hindi: उत्तराखंड में फिर बारिश का कहर बरपा है। बादल फटने से राज्य के तीन जिलों में भारी तबाही की तस्वीर सामने आई है। एक महिला की मौत हो गई। जबकि कई लोग लापता है। कुछ घायल हैं। लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। यहां पढ़ें पल-पल के अपडेट...

Uttarakhand Cloudburst Live Updates Heavy Rainfall Flood Landslide Situation Rescue Operations news in Hindi
धारी देवी मंदिर परिसर की दुकानों में घुसा पानी - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

07:32 PM, 29-Aug-2025

देवप्रयाग में गंगा का उफान

भारी बारिश के कारण देवप्रयाग में गंगा नदी उफान पर है। चमोली के देवाल क्षेत्र में अतिवृष्टि की घटना के बाद गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा और खतरे के निशान (463 मीटर) को पार कर गया। सुबह 11 बजे जलस्तर 466.28 मीटर तक पहुंच गया जो खतरे के निशान से साढ़े तीन मीटर ऊपर है। गंगा के बढ़ते जलस्तर से संगम स्थल, भगवान राम की तप स्थली रामकुंड, बेलेश्वेर और फुलाड़ी घाट पूरी तरह से डूब गए हैं। संगम स्थित ओएनएस स्कूल में पानी घुसने के कारण छुट्टी कर दी गई। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर होने से पूरे तीर्थनगरी में हड़कंप मचा हुआ है।
06:20 PM, 29-Aug-2025

अतिवृष्टि के कारण 8 लापता, 3 की मौत

पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश और अतिवृष्टि ने सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। रुद्रप्रयाग जिले के पूर्वी बांगर क्षेत्र में भूस्खलन के कारण छेनागाड़ का पड़ाव पूरी तरह तबाह हो गया है। तड़के हुई मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ी से आए मलबे के सैलाब में 15 से अधिक दुकानें और मकान बह गए। जिससे 8 लोग लापता हो गए हैं, जिनमें चार नेपाली मजदूर और एक वनकर्मी शामिल हैं। इस घटना में सड़क और पैदल मार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे बचाव दल को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
05:16 PM, 29-Aug-2025

नंदानगर में भू धंसाव, मकान व जमीन पर आई दरार

लगातर हो रही बारिश से नंदानगर बाजार में भू धंसाव शुरू हो गया है। यहां मुख्य बाजार लक्ष्मी मार्केट के ऊपर जमीन और मकान पर दरार आ गई है। जिससे इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों और दुकानदारों में दहशत फैल गई है।
04:43 PM, 29-Aug-2025

रुद्रप्रयाग में आठ लोग लापता

भारी बारिश और अतिवृष्टि से बसुकेदार उप तहसील और जखोली ब्लॉक के पूर्वी बांगर का मुख्य पड़ाव छेनागाड़ भारी भूस्खलन के सैलाब में तबाह हो गया। यहां, पलभर में 15 से अधिक दुकानें व मकान चंदन नदी में बह गए, जिससे यहां रुके 8 लोग भी लापता हैं।
04:05 PM, 29-Aug-2025

ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा के पार

पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश के चलते गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। ऋषिकेश में गंगा चेतावनी रेखा से एक मीटर ऊपर बह रही है। गंगा किनारे घाटों पर एसडीआरएफ और जल पुलिस तैनात है। लोगों को गंगा किनारे घाटों पर जाने से रोका जा रहा।
03:02 PM, 29-Aug-2025

लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील

हरिद्वार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने की संभावना है इसके मध्यनजर नदी किनारे रहा रहे लोगों को सतर्क रहने को कहा है। डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों,उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस को अपने अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश दिए है। लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए सूचित करने के भी निर्देश दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन
02:42 PM, 29-Aug-2025

गंगा घाटों को खाली कराया गया

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और चमोली में बादल फटने की घटना के कारण गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इसके चलते ऋषिकेश और हरिद्वार के गंगा घाटों के किनारे रहने वाले लोगों को जल पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। सभी गंगा घाटों को खाली करा दिया गया है।

02:11 PM, 29-Aug-2025

चमोली में महिला ने रास्ते में ही दिया बच्चे को जन्म

चमोली में एक गर्भवती ने रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दिया। नारायणबगड़ ब्लॉक के अंतर्गत सिलोडी गांव की कविता देवी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में बच्चे को जन्म दे दिया। सड़कें बंद होने से अस्पताल पहुंचने में देरी हो रही थी। इतने में महिला को प्रसव पीड़ा हो गई। जच्चा बच्चा स्वस्थ है। देर बाद डंडी कंडी में महिला को नजदीकीअस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण बगड़ पहुंचाया गया
01:42 PM, 29-Aug-2025

बरसाती गदेरे के उफान पर, आवाजाही हुई मुश्किल

चमोली जनपद के दशौली विकासखंड के कोंज पोथनी गांव के समीप बरसाती गदेरे के उफान पर आने से पैदल पुल बह गया है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण उफनते गदेरे से ही आवाजाही कर रहे हैं। गांव के ऊपर पहाड़ी से एक बोल्डर छिटककर गांव के ऊपर गोशाला तक आ गया है, जिससे गांव को खतरा उत्पन्न हो गया है।

01:08 PM, 29-Aug-2025

चमोली में एक शव बरामद, रुद्रप्रयाग में भी एक महिला की मौत

चमोली जिले के कर्णप्रयाग देवाल के मोपाटा में मलबे में दबे शव को निकाला गया। रुद्रप्रायग जिले में भी बादल फटने से एक महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई थी।

 
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed