Entertainment News LIVE Updates: 'हर दिल जो प्यार करेगा' को पूरे हुए 22 साल, प्रीति जिंटा ने शेयर किया वीडियो
Entertainment News Live Updates: मनोरंजन जगत में दिनभर कई घटनाएं घटती रहती हैं, जिनके अपडेट हम आपको यहां देते रहते हैं। आज ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग अपने अफेयर की खबरों पर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है और अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों भाषाओं में रिलीज होगी।
लाइव अपडेट
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 में साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार सूर्या और बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। सूर्या की फिल्म सूराराई पोटरु को बेस्ट फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है। जिसके बाद बॉलीवुड डायरेक्टर विवेक अग्नहोत्री ने हिंदी सिनेमा के पीछे रह जाने की बात भी कह डाली है।
A big congratulations to #SooraraiPottru @Suriya_offl, #AparrnaBalamurali #SudhaKongara @ajaydevgn and all the winners of 2020 National Awards.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 23, 2022
It’s a great day for South cinema and all the regional ones. Hindi cinema needs to work harder.
अमेरिका के यूजीन में भारत के स्टार भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच डाला है। उन्होंने रविवार को यानी आज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। दिलचस्प बात है कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में पदक जीतने वाले नीरज पहले भारतीय पुरुष एथलीट बन गए हैं। साथ ही इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय हैं। भारत ने इस प्रतियोगिता में 19 साल बाद पदक जीता है। इससे पहले महिलाओं में दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था। इस खुशी के मौके पर पूरा देश झूम उठा है। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है।
He came….
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 24, 2022
We watched…
He conquered… AGAIN!
वो आया…
हमने देखा…
वो जीता.. एक बार फिर!
जय हिंद! 🇮🇳🇮🇳 @Neeraj_chopra1 pic.twitter.com/TIox4PPn9K
मार्वल की ब्लैक पैंथर : वकांडा फॉरएवर की रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म 11 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Entertainment News LIVE Updates: 'हर दिल जो प्यार करेगा' को पूरे हुए 22 साल, प्रीति जिंटा ने शेयर किया वीडियो
ललित मोदी की पोस्टललित मोदी और सुष्मिता सेन के डेटिंग की खबर सामने आने के बाद दोनों को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। वहीं ललित मोदी ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए एक पोस्ट साझा की है।