Parineeti Raghav wedding Live: शादी के बाद परी-राघव की पहली तस्वीर आई सामने, रिसेप्शन का फोटो हुआ वायरल
{"_id":"650fae821650b1e04e0c0799","slug":"parineeti-chopra-raghav-chadha-wedding-live-updates-today-marriage-inside-photo-videos-taj-lake-palace-udaipur-2023-09-24","type":"live","status":"publish","title_hn":"Parineeti Raghav wedding Live: शादी के बाद परी-राघव की पहली तस्वीर आई सामने, रिसेप्शन का फोटो हुआ वायरल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Mon, 25 Sep 2023 12:12 AM IST
विज्ञापन
खास बातें
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज आखिरकार सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। आज के दिन जोड़ा अपने परिजनों और करीबियों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गया है, और इस भव्य शादी का साक्षी उदयपुर का होटल लीला एंड ताज पैलेस बना है। इस बिग फैट पंजाबी वेडिंग में राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत तक की नामचीन हस्तियां शिरकत करने पहुंची थी। राघव-परी के वेडिंग रिस्पेशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। करीब 8:30 बजे से रिसेप्शन शुरू हो जाएगा।
परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
12:09 AM, 25-Sep-2023
शादी के बाद पहली तस्वीर आई सामने
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा शादी के बंधन में बंध चुके हैं। अब दोनों की शादी के बाद पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रहा है।10:28 PM, 24-Sep-2023
राघव-परी के पार्टी का वीडियो हुआ वायरल
इसी बीच परी-राघव के संगीत नाइट की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह कपल ब्लैक एंड व्हाइट थीम में नजर आ रहे हैं।
10:13 PM, 24-Sep-2023
परी-राघव के वेडिंग रिसेप्शन से पहली फोटो आई सामने
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी हो गई है। अब उनके वेडिंग रिसेप्शन से पहली फोटो सामने आई है। इस तस्वीर में काफी भव्य इंतजाम नजर आ रहे हैं।
09:47 PM, 24-Sep-2023
रात की पार्टी की थीम है ब्लैक एंड व्हाइट
खबर आ रही है कि रिसेप्शन के बाद परी और राघव ने मेहमानों के लिए एक नाइट पार्टी रखी है, जिसका थीम ब्लैक एंड व्हाइट होगा।
09:08 PM, 24-Sep-2023
परी-राघव की शादी से सानिया और मनीष की तस्वीर आई सामने
परी-राघव की शादी से सानिया मिर्जा और मनीष मल्होत्रा की तस्वीरें सामने आई है। दोनों सजे-धजे बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। खबर यह भी है कि परी के विदाई में ये जवानी है दिवानी का गाना 'कबीरा' बजाया गया था।
08:31 PM, 24-Sep-2023
रिसेप्शन में परी-राघव ने किया स्पेशल डांस
खबरों की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 25 सितंबर को दिल्ली लौटेंगे। 24 सितंबर को सात फेरों के बाद उनका ग्रैंड रिसेप्शन शुरू हुआ है। दोनों ने स्पेशल डांस परफॉर्मेंस भी दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
07:54 PM, 24-Sep-2023
राघव-परी के वेडिंग रिसेप्शन की तैयारियां शुरू
न्यूली वेड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के वेडिंग रिसेप्शन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। करीब 8.30 बजे यह शुरू होगा। कई नामचीन हस्तियां भी इसमें शामिल होंगी।
06:47 PM, 24-Sep-2023
परी की विदाई के लिए पहुंची कार
दूल्हा-दुल्हन को लेने कार सज-धजकर लीला पैलेस पहुंच चुकी है। फोटो सेशन के बाद परी की विदाई होगी और वह राघव के साथ विदा हो जाएंगी
06:43 PM, 24-Sep-2023
परी-राघव के सात फेरे हुए पूरे
खबर आ रही है कि परी और राघव के सात फेरे पूरे हो चुक हैं। फोटो सेशन चल रहा है। दूल्हा-दुल्हन के साथ परिवार और रिश्तेदार तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। फैंस को नवविवाहित जोड़े की तस्वीरों का इंतजार है।
06:38 PM, 24-Sep-2023
जल्द आने वाली हैं शादी की तस्वीरें
इनकी शादी लीला पैलेस में हो रही है। अब जल्द ही परी और राघव की शादी की तस्वीरें सामने आने वाली हैं। फैंस में भी फोटोज देखने का उत्साह साफ नजर आ रहा है।